Kannauj News: न्यायालय के आदेश पर दलित से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज
Kannauj News: गांव के दबंगों ने घर में घुसकर दलित महिला को दबोच कर अश्लील हरकतें कीं।;
Kannauj News: कन्नौज जिले के एक गांव के दबंगों ने घर में घुसकर दलित महिला को दबोच कर अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला की चीखपुकार दौड़ेकर मौके पर पहुंचे लोगों ने ललकार तो दबंग भाग गए।
परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने न्यायालय से गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर युवकों के खिलाफ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी।
सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित महिला घर में अकेली थी। पति ग्राम पंचायत अलीपुर में सफाई कर्मी के पद पर है। वह काम करने गया था। उसी दौरान गांव के ही दबंग युवक अंशु, सर्वेश, गोपाल शराब के नशे में घर में घुस आए और दलित महिला को दबोच कर अश्लील हरकतें करने लगे। महिला ने शोर गुल मचाया तो चाकू से हमला कर दिया। शोर गुलशन कर गांव के कुछ लोग पहुंचे और ललकारा तो युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। तब तक सफाई कर्मी का कार्य समाप्त करने के बाद पति आ गया। पीड़िता ने अपने पति को सारी बात बताई।
परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने न्यायालय से गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर युवकों के खिलाफ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी।
छात्रों के दो गुटों में चले लाठी-डंडे, दो घायल
कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र में कोचिंग जाते समय स्कूली छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट में दो छात्र घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायलों के पिता ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया तालपार निवासी भईया लाल पुत्र रामदत्त ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरा पुत्र देव राजपूत अपने मित्र जितेंद्र पुत्र संतोष नागर निवासी नगला झावर अपने अन्य साथियों के साथ कोचिंग पढ़ने जा रहे थे तभी ग्राम भटपुरी निवासी हरिओम व अमन ग्राम राजापुर निवासी उत्कर्ष व प्रखर रास्ते में घेर कर गाली गलौज करने लगे जब मना किया तो लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया।
सूचना पर पहुंचे परिजन घायल पुत्र को साथियों समेत उपचार के लिए सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर भर्ती कराया। वहीं थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी।
ससुराल से घर जाते समय ओमनी सवार लोगों के साथ मारपीट कर जेवरात की लूट
कन्नौज जिले के हसेरन क्षेत्र में ससुराल से अपनी बेटी की चौथी चलाकर घर आते समय रास्ते में ही बाइक सवार लोगों ने ओमनी को रोककर मारपीट की। जिसमें विवाहिता से मारपीट कर कीमती जेवरात लूट लिए। मौका मिलते ही बाइक सवार नौ दो ग्यारह हो गए। सड़क पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
हसेरन क्षेत्र के गहपुरा गांव के पहले टीला के पास ओमनी सवार नेत्रपाल पुत्र रामनरेश पाल, उपदेश पाल महा रामपाल सौरिख थाना क्षेत्र के शाहपुर अल्लाह दादपुर गांव निवासी अपनी बहन की चौथी चलाने हसेरन के उमरीपुर गांव आए हुए थे। बहन की चौथी चलाकर वापस घर जा रहे थे। तभी हसेरन नादेमऊ मार्ग के गहपुरा गांव के पास पीछे से बाइक सवार ने ओमनी को रोक लिया। गाड़ी का शीशा फोड़ कर मारपीट शुरू कर दी। गाड़ी में बैठी विवाहित से मारपीट कर कीमती जेवर गले का हार, जंजीर, झाले, तीन अंगूठी सहित कमर पेटी छीन ली। गाड़ी में बैठे लोग पिता रामनरेश, भाई मनोज समेत तीन को मारपीट कर घायल कर दिया। ओमनी सवार लोग रोने लगे। मौका मिलते ही बाइक सवार भाग निकले। शोरगुल सुनते ही गांव के कई लोग एकत्रित हो गए। बाइक सवार का पीछा किया परंतु वह भागने में सफल रहे। तीन बाइक पर करीब नौ लोग बताये जा रहे हैं।
विवाहिता के भाई उपदेश में बताया कि हमने बहन गोल्डी की शादी 2 फरवरी को उमरीपुर गांव में की। बहन को लेने आए थे। घर वापस जाते समय रास्ते में बाइक सवार लोगों ने रोक कर मारपीट कर कीमती जेवर की लूटपाट की। वहीं कुछ लोगों ने का कहना है 2 फरवरी को बारात में उमरीपुर गांव के ही युवकों ने अभद्रता की थी। जिसमें मारपीट भी हुई थी। बारात में मारपीट का बदला युवकों ने गाड़ी को रोक कर गाड़ी में सवार लोगों के साथ मारपीट करने की बात सामने आ रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। इस संबंध में थाना अध्यक्ष किशन सिंह पाल से बात की तो बताया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे से जांच की जा रही है।