लखीमपुर-खीरी: कोतवाली सदर इलाके में युवा ब्रेड व्यवसायी को उसी के घर में अज्ञात हत्यारों ने मार डाला। हत्यारों ने उसके सिर को पानी की बाल्टी में डुबो दिया था। पुलिस का मानना है कि गुमराह करने के मकसद से ऐसा किया गया है।
परिवार से अलग रहता था
शहर के मोहल्ला बहादुरनगर निवासी लालता प्रसाद गुप्ता (40वर्ष) ब्रेड की थोक सप्लाई करता था। परिवार से अनबन के चलते वह मकान में अकेला ही रहता था।
जरूरतमंद की करता मदद
आस-पास के लोगों ने बताया कि लालता प्रसाद गरीबों की मदद करता था। समय-समय पर वह दूसरों की मदद भी किया करता था।
भाई को हुआ शक
लालता प्रसाद अपने भाई के यहां ही खाना खाता था। खाने के बाद वह अपने मकान पर आता था। रविवार की रात वह अपने भाई के घर खाना खाने नहीं गया। सुबह भी जब लालता भाई के घर नहीं गया तो उसका भाई उसे ढूंढते घर आया। लालता के घर के पर बाहर से ताला बंद था। फिर मृतक के भाई ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने तुड़वाया ताला
पुलिस ने मकान का ताला तुड़वा अंदर पहुंचे तो घर का नजारा ही बदला हुआ था। घर का सामान बिखरा पड़ा था। व्यापारी का सिर पानी भरी बाल्टी में था।
फारेंसिक एक्सपर्ट टीम बुलाई
पुलिस ने तत्काल फारेंसिक एक्सपर्ट टीम को बुलाया। मृतक के सिर से खून बह रहा था। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने हत्या के बाद उसके सिर को बाल्टी में डाला हो।
तकिए और चादर पर लगे खून के दाग और इनसेट में अंकड़ी हुई लाश