उपभोक्ताओं को मिली राहत, नहीं बढ़ेगा केबल टीवी का किराया

Update: 2016-05-05 04:44 GMT

लखनऊः केबल उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। उन्हें ऑपरेटरों को कोई भी बढ़ा हुआ अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा। जिला प्रशासन और मनोरंजन कर विभाग की सख्ती के बाद मल्टी सिस्टम ऑपरेटरों (एमएसओ) ने अप्रैल महीने में प्रति एसबीटी सेट प्रसारण सिग्नल में बढाए 15 रूपए वापस लेने का फैसला किया है।

क्या कहते हैं एडीएम ट्रांस गोमती अशोक कुमार?

-पिछले दिनों मनोरंजन उपायुक्त सीपी सिंह और एमएसओ संचालकों के साथ बैठक हुई थी।

-इसमें एक अप्रैल से लागू 15 रूपए प्रति एसबीटी को खत्म करने पर सहमति जताई गई।

-एमएसओ ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्रीय उपभोक्ताओं पर बढ़ा किराया लागू नहीं होगा।

यह भी पढ़ें...सेटटॉप बॉक्स की अनिवार्यता पर लगी रोक, अगले महीने सुनवाई

-मनोरंजन उपायुक्त ने ऑपरेटरों को किसी भी तरह की बढ़ोत्तरी न करने की कड़ी चेतावनी दी है।

-अगर रोक के बाद भी ऑपरेटर बढ़े किराए की वसूली करता है।

-उपभोक्ता इसकी शिकायत कलेक्ट्रेट जन शिकायत रूम में कर सकते हैं।

-इसका सत्यापन कर ऑपरेटरों पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News