PM ने कर दी CM के मन की बात, लखनऊ मेट्रो के लिए दिए 140 करोड़

Update: 2016-04-01 04:14 GMT

लखनऊः ब्रसेल्‍स में यूरोपियन इन्‍वेस्‍टमेंट बैंक(ईआईबी) से 450 मिलियन यूरो के करार के बाद पीएम मोदी ने मेट्रो के लिए केंद्र के पिटारे से 140.92 करोड़ रुपए दिए हैं। इससे उम्‍मीद लगाई जा रही है कि अब मेट्रो के काम में तेजी आएगी। पहले फेस में अमौसी से मुंशीपुलिया तक लगभग 23 किमी की दूरी तक मेट्रो का संचालन होना है।

इसमें तकरीबन 6928 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसमें 55 प्रतिशत हिस्‍सा विदेशी बैंक से ऋृण लेना होगा, बाकी केंद्र और राज्‍य सरकार की 50-50 प्रतिशत की हिस्‍सेदारी होगी।

पीएम ने यूरोपीय इंवेस्‍टमेंट बैंक से एमओयू साइन किया

पीएम मोदी ने बेल्जियम दौरे के दौरान बुधवार को ब्रसेल्‍स में यूरोपियन इन्‍वेस्‍टमेंट बैंक(ईआईबी) से लखनऊ मेट्रो को लोन दिलवाने के लिए एमओयू साइन किया है। इसमें भारत को बैंक से 450 मिलियन यूरो का लोन मिलेगा,‍ जिससे मेट्रो के कार्य को विस्‍तार दिया जा सकेगा।

क्‍या है एमओयू में

-बैंक लखनऊ मेट्रो को 450 मिलियन यूरो का लोन देगा।

-बुधवार को पहले चरण के लिए 200 मिलियन यूरो के अमाउंट पर एमओयू हुआ।

-इस रकम से मैट्रो ट्रैक बनेगा और कोच खरीदे जाएंगे।

यह भी पढ़ें... PM ने ईआईबी से किया करार, मेट्रो के लिए मिलेंगे 450 मिलियन यूरो

-बाकी रकम के लिए प्रॉजेक्‍ट की प्रगति के मुताबिक फिर बात की जाएगी।

-बैंक का यह लोन लखनऊ मेट्रो प्रॉजेक्‍ट की कुल लागत का आधा है।

-इस रकम से लखनऊ मेट्रो की 23 किमी लंबी लाइन का निर्माण और मेट्रो केाच की खरीद होगी।

Tags:    

Similar News