Chandauli News: हाईवे के किनारे खड़ी ट्रकों से ही रही दुर्घटना पर प्रशासन सख्त,195 ट्रकों का किया चालान
Chandauli News: महाकुंभ प्रयागराज व शिवरात्रि के मद्देनजर हाई-वे के किनारे नियम विरुद्ध खडे़ भारी वाहनों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।;
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जनपद के नेशनल हाईवे 19 के किनारे रात में ट्रक लगाकर चालकों द्वारा आराम फरमाने के कारण महाकुंभ में आने जाने वाले यात्रियों की अक्सर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं इस तरह की दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई है।जिसको देखते हुए जिला प्रशासन में सड़क के किनारे खड़े ट्रकों को पर अभियान चलाकर बीती रात कुल195 ट्रकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से ट्रक चालकों में हड़कंप मचा हुआ है ।
आपको बता दे की महाकुंभ प्रयागराज व शिवरात्रि के मद्देनजर हाई-वे के किनारे नियम विरुद्ध खडे़ भारी वाहनों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। यातायात पुलिस व जनपदीय पुलिस टीम द्वारा सड़क किनारे वाहन खड़े होने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए वाहनों का नो-पार्किंग में चालान किया जा रहा है।सभी यातायात अधिकारी व कर्मचारीगण तथा जनपदीय पुलिस के द्वारा महाकुंभ में आने जाने वाले लोगों को बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए
यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने,अवयस्क को वाहन न चलाने देने सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया ।सभी को अवगत कराया गया कि "सीटबेल्ट" का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय "हेलमेट" का प्रयोग अवश्य करें ।
अभियान के तहत बीती रात यातायात पुलिस व जनपदीय पुलिस टीम द्वारा कुल 195 ट्रको का नो-पार्किंग में चालान किया गया।इस कार्यवाही से ट्रक संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।