Chandauli News: खबर का हुआ असर, एसपी के संज्ञान लेने के बाद रातों-रात सिपाही की हुई रवानगी

Chandauli News: चंदौली जनपद के नौगढ़ थाने में तैनात आरक्षि संदीप यादव की जुलाई महीने में बबुरी थाने के लिए स्थानांतरण किया गया था स्थानांतरण के बावजूद संदीप यादव अपने नए स्थान पर नहीं गए और नौगढ़ थाने में थाना अध्यक्ष के कृपा पात्र से जमे रहे।;

Update:2025-04-11 12:22 IST
Chandauli News

 खबर का हुआ असर, एसपी के संज्ञान लेने के बाद रातों-रात सिपाही की हुई रवानगी (social media)

  • whatsapp icon

Chandauli News:  चंदौली जिले के नौगढ़ थाने में तैनात कांस्टेबल संदीप यादव को जुलाई माह में बबुरी स्थानांतरण के बाद भी न भेजे जाने की खबर पुलिस अधीक्षक को मिलने पर उन्होंने नौगढ़ थानाध्यक्ष से जवाब मांगा और मामले को संज्ञान में लिया गया तथा नौगढ़ में काफी लोकप्रिय कांस्टेबल संदीप यादव को तत्काल उसी रात भेज दिया गया।

बबुरी थाने के लिए रवाना भी कर दिया गया

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के नौगढ़ थाने में तैनात आरक्षि संदीप यादव की जुलाई महीने में बबुरी थाने के लिए स्थानांतरण किया गया था स्थानांतरण के बावजूद संदीप यादव अपने नए स्थान पर नहीं गए और नौगढ़ थाने में थाना अध्यक्ष के कृपा पात्र से जमे रहे। सूत्रों की माने तो कार्यखासी का कार्य करते हुए वहां से आना नहीं चाह रहे थे और थाना अध्यक्ष ने भी उनकी रवानगी नहीं किया। इस खबर को न्यूज ट्रैक ने प्रमुखता से चलाया था, जिस पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने तत्काल संज्ञान देते हुए थाना अध्यक्ष से जवाब तलब करते हुए पूछ लिया तो आनन फानन में थाना अध्यक्ष द्वारा रात को ही आरक्षि संदीप यादव को बबुरी थाने के लिए रवाना भी कर दिया गया। नौगढ़ थाने पर सिपाही संदीप यादव कई साल से वहां जमे हुए थे और अपना सिक्का चला रहे थे,सूत्रों की माने तो अवैध कमाई की जा रही थी जिसके कारण सब लोग पहाड़ से नीचे आने के लिए परेशान रहते हैं लेकिन आरक्षी संदीप यादव ट्रांसफर होने के बाद भी थाना अध्यक्ष के कृपा पात्र पर पिछले आठ नौ महीने से वही जमे हुए थे।

एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप

पुलिस अधीक्षक को जहां भी पुलिस कर्मियों द्वारा भ्रष्टाचार के मामले की शिकायत मिलती है तत्काल उसका संज्ञान लेते हैं और उस पर अमल भी करते हैं। जिसका परिणाम रहा की खबर लगने के बाद तत्काल पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया और रातों-रात आरक्षि संदीप यादव की स्थानांतरण वाले स्थान पर रवानगी कर दी गई। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने नौगढ़ थाना अध्यक्ष से जवाब तलब भी किया है। क्यों अभी तक ट्रांसफर होने के बाद रवानगी नहीं की गई। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News