Chandauli News: कसी नकेल तो बड़े बकायदार ने टेके घुटने, जानिए कैसे हुई वसूली

Chandauli News: उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि राजस्व वसूली को लेकर किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं होगा बड़े बकायेदारों को हर हाल में बकाया रकम को जमा करना पड़ेगा;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-11-27 20:23 IST

उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा: Photo- Newstrack

Chandauli News: राजस्व विभाग के सख्त निर्देश ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ ऐसी नकेल कसी कि 10 वर्षों से अधिक समय से टाल मटोल करने वाले बड़े बकायदार ने भी घुटने टेकते हुए पीसीएफ के बकाए 45, लाख 83 हजार 542 रुपये का बकाया चुकता कर अपनी जान बचा ली है।

आपको बता दें कि राजस्व के वसूली के लिए उप जिलाधिकारी सकलडीहान अनुपम मिश्रा ने मातहतों को निर्देश देते हुए बंधक रखे गए जमीन एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के कुर्की एवं नीलामी की कार्रवाई का सीधा निर्देश देने का परिणाम रहा की मे0 लक्ष्मी एग्रो इंडस्ट्रीज खडेहरा के प्रोपराइटर रामलाल सिंह पुत्र स्व0 सर्वजीत सिंह द्वारा 4583542 बकाए रुपए में 1146064 रुपया जमा करने के पश्चात शेष धनराशि 3437478 जमा करने में हिला हवाली कर रहे थे।

सख्ती के बाद बकायेदारों जमा कराया बकाया

उप जिलाधिकारी के निर्देश के बाद कुर्क शुदा भूमि को नीलाम करने हेतु नीलामी तिथि निर्धारित करते ही दिनांक 10 अक्टूबर,2024 को बाकीदार द्वारा 17 लाख रुपए संग्रह अनुभाग में आकर सम्बंधित संग्रह अमीन नायब यादव के यहां जमा करके उनसे रसीद प्राप्त कर ली। पुनः शेष धनराशि 1737478 जमा करने हेतु एक माह का अवसर मांगा गया था। जिसके क्रम में आज बुधवार को शेष धनराशि 1737478 व अन्य प्रपत्र शुल्क जमा कर के लंबे समय से चल रहे बकाए से मुक्ति पा लिया।

उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि राजस्व वसूली को लेकर किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं होगा बड़े बकायेदारों को हर हाल में बकाया रकम को जमा करना पड़ेगा, नहीं तो उनके खिलाफ नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर अजीत कुमार सिंह तहसीलदार सकलडीहा, राजेन्द्र प्रसाद नायब तहसीलदार सकलडीहा, रोहित कुमार सिंह प्रधान सहायक, रमाकांत श्रीवास्तव संग्रह अधिष्ठान, बिहारी सिंह यादव संग्रह अमीन, उमाशंकर सिंह संग्रह अमीन तहसील अध्यक्ष, अरूण कुमार उपाध्याय संग्रह अमीन तहसील मंत्री, नायब यादव क्षेत्रीय संग्रह अमीन, महेन्द्र कुमार पटेल संग्रह अनुसेवक सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News