Chandauli News: CDO के निरीक्षण में कई अधिकारी व कर्मचारी मिले फरार, कार्यवाही का निर्देश
Chandauli News: मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव द्वारा विकास भवन स्थित लगभग एक दर्जन कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे दो अधिकारी व 9 कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
Chandauli News: चन्दौली जनपद के मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव द्वारा विकास भवन स्थित लगभग एक दर्जन कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे दो अधिकारी व 9 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने सभी को स्पष्टीकरण जारी करते हुए, समुचित जबाब नहीं मिलने पर वेतन काटने के साथ अन्य कार्यवाही का भी निर्देश दिया। चन्दौली जनपद के मुख्यालय स्थित विकास भवन में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्त (श्रम रोजगार), जिला कृषि अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी (चन्दौली), जिला बचत अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी का कार्यालय स्थापित है।
मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के समय जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त (श्रम रोजगार) अपने कार्यालय कक्ष उपस्थित थे। जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०अधिकारी, चन्दौली का प्रभार जिला युवा कल्याण अधिकारी, वाराणसी को अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। जनपद में जिला कृषि अधिकारी तैनात हैं। जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं उप सम्भागीय कृषि प्रसार, चन्दौली प्रभार जिला कृषि अधिकारी के पास है, जो अपने कार्यालय उपस्थित नहीं थे। बताया गया उप निदेशक, कृषि के यहाँ प्रशिक्षण चल रहा है। जिला कृषि अधिकारी प्रशिक्षण में हैं। जिला बचत अधिकारी का प्रभार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पास है। क्रीडा अधिकारी अपने कक्ष में उपस्थित नहीं थे। बताया गया कि स्टेडियम गये हैं।
निरीक्षण के क्रम में सभी कार्यालय की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। इस दौरान 02 अधिकारी एवं 09 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए, जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण सन्तोषजनक प्राप्त नहीं होने पर वेतन बाधित एवं अन्य अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी कार्यालयों में पर्याप्त सफाई, रोशनी एवं पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिये गए।