Chandauli News: कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के दौरान डूबने से तीन की मौत
Chandauli News: सीओ सादर राजेश राय ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सदर थाना क्षेत्र के जसुरी गांव की दो चचेरी बहन तालाब में स्नान कर रही थी तभी गहरे पानी में समा गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई।
Chandauli News: जनपद में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के अवसर पर तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जहां सदर थाना क्षेत्र के जरी गांव की दो चचेरी बहनें तालाब में स्नान के दौरान डूब गईं तो वहीं अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गंगा घाट पर स्नान करने गईं लड़कियां भारी मात्रा में स्नान कर रही थी। इस दौरान एक दूसरे के साथ खेल-खेल में चार लड़कियां डूबने लगीं। इसी दौरान वहां तैनात स्थानीय गोताखोरों ने डूब रही तीन लड़कियों को तो तत्काल बचा लिया लेकिन 8 वर्ष की सरस्वती डूब गई, जिसे खोजने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गांव के तालाबों एवं गंगा घाटों पर विशेष कर अविवाहित लड़कियों के स्नान करने की भारी भीड़ देखने को मिली। इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के जसुरी गांव में दो चचेरी बहनें गांव के ही तालाब में स्नान करने गई थीं कि गहरे पानी में समा गईं और दोनों की डूबने से मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने तालाब से दोनों का शव बाहर निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि मटकूटा गांव निवासी संजय चौहान की पुत्री सरस्वती भी अपनी बहनों के साथ गंगा स्नान करने के लिए कैली घाट पर गई हुई थी जहां उसकी बहन और अन्य लड़कियों के साथ खेल-खेल में वह सब गंगा के किनारे ही गहरे पानी में चली गईं, जिसमें चार लड़कियां डूबने लगीं।
अलीनगर थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने गंगा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए स्थानीय गोताखोरों को नाव के साथ तैनात किया था जिसका परिणाम रहा की गोताखोर पानी में कूद कर तीन लड़कियों को तो बचा लिए लेकिन 8 वर्षीय सरस्वती गंगा के आगोश में समा गई। उसे खोजने के लिए अभी भी स्थानीय गोताखोर लगे हुए हैं। गंगा स्नान के समय वहां मौजूद थाना अध्यक्ष ने भी डूब रही लड़कियों को बचाने में सहयोग किया।
इस संबंध में सीओ सादर राजेश राय ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सदर थाना क्षेत्र के जसुरी गांव की दो चचेरी बहन तालाब में स्नान कर रही थी तभी गहरे पानी में समा गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई।
वहीं अलीनगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के कैली घाट पर भी गंगा स्नान के लिए लड़कियां गई थी, खेल खेल में चार लड़कियां डूब रही थीं तभी तीन को बचा लिया गया, लेकिन एक लड़की डूब गई है। सुरक्षा के दृष्टि से गंगा में स्थानीय गोताखोर भी लगाए गए थे। लोगों को गहरे पानी में नहीं जाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा था। लेकिन यह लड़कियां आपस में घाट के किनारे ही खेल रही थीं। आपस में खेलने में वह गहरे पानी में डूबने लगीं। इस पर हम लोगों द्वारा तत्काल प्रयास किया गया और गोताखोरों के माध्यम से तीन लड़कियों को तो बचा लिया गया लेकिन सरस्वती नामक लड़की पानी में डूब गई जिसे खोजने का प्रयास किया जा रहा है।