Chandauli News: नौगढ़ में पीने के पानी को तरस रहे थाने के सिपाही, प्रधान ने भेजा पानी का टैंकर
Chandauli News: अभी गर्मी शुरू हुई नहीं कि हैंडपंपों ने पानी उगलना बंद कर दिया है। कहने को 04 हैंडपंप है नौगढ़ थाने परिसर में, जिनमें से 02 हैंडपंप व 01 सबमर्सिबल पंप खराब हो गए है और एक हैंडपंप से आयरन युक्त पानी निकल रहा है। जिसका पानी पीने योग्य नहीं है।
Chandauli News: अभी गर्मी शुरू नहीं हुई कि चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में पानी का संकट होने लगा है। हाल यह है कि पिछले एक सप्ताह से नौगढ़ थाना परिसर में लगे हैंडपंप व सबमर्सिबल पंप खराब हो गया है, जिसके चलते हैंडपंपों ने पानी उगलना बंद कर दिया है। इसके चलते थाने के जवानों को पीने की पानी के लिए दर- दर भटकना पड़ रहा है।
चार हैंडपंप के बावजूद भी पानी का संकट
चंदौली जिले के नक्सल थाना नौगढ़ में जवानों को पानी की समस्या न हो इसके लिए परिसर में एक-एक कर चार हैंडपंप लगाए गए, लेकिन पानी की समस्या बरकरार है।हाल यह है कि अभी गर्मी शुरू नही हुई कि पहले ही दो हैंडपंपों ने पानी उगलना बंद कर दिया। इसके अलावा जवानों की सुविधा के लिए एक सबमर्सिबल पंप भी लगाया है जो पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ा हुआ है। इस प्रकार तीन हैंडपंपों ने गर्मी आने से पहले ही अपने हाथ खड़े कर दिए। वहीं बचे एक हैंडपंप से आयरन युक्त पानी आ रहा है।जिसका पानी पीने योग्य ही नहीं हैं। ऐसे में परिसर में रह रहे जवानों के लिए पानी का संकट पैदा हो गया है।
पानी के चलते जवानों की दिनचर्या अस्त व्यस्त
हैंडपंपों के खराब होने से परिसर में जहां पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। वहीं जवानों की दिनचर्या भी अस्त व्यस्त हो गई है। हाल यह है कि ड्यूटी से आने के बाद जवानों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है।
ग्राम प्रधान ने भेजा पानी से भरा टैंकर
जवानों को हो रही पीने के पानी की समस्या को देखकर ग्राम पंचायत बाघी के ग्राम प्रधान नीलम ओहरी व उनके प्रतिनिधि आशीष कुमार उर्फ दीपक गुप्ता ने थाने परिसर में इधर पिछले कई दिनों से पानी से भरा टैंकर पहुंच रहा है। इससे जवानों को भारी राहत मिली है।
कच्छप गति से चल रहा नौगढ़ में हर घर जल योजना का कार्य
योगी सरकार ने जून 2020 में 'हर घर जल' योजना की शुरुआत की और वादा किया कि जून 2022 तक हर घर तक पाइपलाइन से पानी पहुंचा दिया जाएगा। बाद में इसकी डेड लाइन बढ़ाकर 2024 कर दी गई। नौगढ़ में 'हर घर जल' योजना के तहत पेयजल का इंतजाम करने के लिए 250 करोड़ की योजना को मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत भैसौड़ा बांध के पानी को शोधित करने के बाद करीब छह सौ किलोमीटर पाइप लाइन से सभी घरों में पहुंचाया जाना है।
जलनिगम के मुताबिक,''नौगढ़ ग्राम समूह पुनर्गठन पेयजल योजना का खाका तैयार कर लिया गया है। साल 2024 तक सभी गांवों को वनवासियों को शुद्ध पानी मिलने लगेगा। भैसौड़ा बांध के शुद्ध पानी को स्टोर करने के लिए क्षेत्र में नौ स्थान चिह्नित किए गए हैं। वहां पानी की टंकियां बनाई जाएंगी, जिनकी क्षमता 100 किलो लीटर से 750 किलो लीटर पानी इकट्ठा करने की होगी। गांवों में पानी पहुंचाने के लिए 600 किलो मीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी।
नौगढ़ प्रखंड के 93 गांवों के 12 हजार 301 घरों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य है। इन गांवों में रहने वाले करीब 75 हजार लोगों के लिए पानी की व्यवस्था की जाएगी। जिन गांवों में पाइप लाइन के जरिए पानी नहीं पहुंचाया जा सकेगा, वहां डीप बोरिंग वाले हैंडपंप लगाए जाएंगे। हर घर तक पानी पहुंचाने का काम साल 2024 के आखिर तक पूरे कर लिए जाएंगे।''