Chandauli News: बेटे ने किया ऐसा कुकर्म की वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है सजा,जाने क्या है मामला

Chandauli News: सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ओरवा गांव के निवासी मुहम्मद असलम द्वारा एक साल पहले गांव के ही एक नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया था।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-02-04 20:38 IST

Chandauli News ( photo- Social Media) 

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ओरवा गांव के निवासी मुहम्मद असलम के कुकर्मों की सजा बुढ़ापे में पिता अली बक्स को भोगना पड़ रहा है।अभियुक्त मुहम्मद असलम द्वारा गांव के ही नाबालिक लड़की को भाग ले जाने के कारण उसके खिलाफ सीआरपीसी 83 के तहत उसके घर के कुर्की की कार्रवाई पुलिस द्वारा मंगलवार को की गई। घर में मौजूद वृद्ध पिता अली बक्स के मौजूदगी में हल्का दरोगा द्वारा घर में मौजूद सामानों को जप्त कर थाने पर लाया गया।

आपको बता दे की चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ओरवा गांव के निवासी मुहम्मद असलम द्वारा एक साल पहले गांव के ही एक नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया था,जिसका मुकदमा लड़की के परिजनों द्वारा थाने में दर्ज कराया गया था।न्यायालय द्वारा 30 जनवरी को कुर्की का आदेश देने के बाद सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को ओरवा गांव पहुंचकर,अभियुक्त मुहम्मद असलम के पिता वृद्ध पिता अली बक्स की मौजूदगी में घर में रखे गए खाने-पीने,रहने,पहनने आदि के सभी सामानों की सूची बनाकर कुर्की करते हुए जप्त कर थाने पर ले आई है।

 बताया जा रहा है कि अभियुक्त असलम द्वारा नाबालिक लड़की के भाग कर ले जाने के बाद उसकी मां भी मर गई और वह अपनी मां को मिट्टी देने के लिए भी नहीं आया।

मोहम्मद असलम अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था गरीबी में किसी तरह पीता अली बख्श द्वारा पाल पोस कर उसे कमाने खाने लायक बनाया तो उसने इस तरह का कुकर्म कर दिया कि जहां उसके वियोग में माता की मौत हो गई। वहीं वृद्ध पिता के ऊपर भी दुखो का पहाड़ टूट गई।पुलिस की कार्रवाई के बाद खाने पीने के भी लाले पड़ गए हैं।

Tags:    

Similar News