Chandauli News: कैसे गरीब हिंदुओं का कराया जाता है धर्म परिवर्तन,जानकार चौक जाएंगे,पुलिस ने किया खुलासा
Chandauli News : धर्म परिवर्तन कराने वाले चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से नाम अंकित रजिस्टर, बायबिल, पोस्टर,बैनर आदि बरामद किया है। पुलिस निहित धाराओं में मुकदमा लिखते हुए चार लोगों को जेल भेज दिया है।;
Chandauli News: चंदौली जनपद में गरीब हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराने का अजीब तरीका अपनाया जा रहा है, जिसका खुलासा करते हुए बबुरी पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से नाम अंकित रजिस्टर, बायबिल, पोस्टर,बैनर आदि बरामद किया है। पुलिस निहित धाराओं में मुकदमा लिखते हुए चार लोगों को जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि अशिक्षित गरीब लोगों को पैसे का प्रलोभन देकर और भय तथा अंधविश्वास के द्वारा झाड़ फूंक कर ईसाई धर्म में गरीब हिंदुओं का परिवर्तन करने का एक संगठित मुहिम चलाया जा रहा है, जिसका बबुरी थाना अध्यक्ष ने खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से पैसा देकर नाम लिखने वाले रजिस्टर, बाइबल, पोस्टर, बैनर आदि वस्तुएं बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बबुरी थाना पुलिस टीम द्वारा धर्म परिवर्तन हेतु धन का प्रलोभन देकर, भय एवं अंधविश्वास का उपयोग कर लोगों को बहकाने वाले ईसाई धर्म अपनाने की प्रेरणा देने वाले अभियुक्तों को बबुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पुर्नवासीपुर से गिरफ्तार किया गया ।जिनके कब्जे से धन वितरण रजिस्टर व अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है, जिससे संगठित रूप से धन के प्रलोभन में धर्मपरिवर्तन करवाया जाना पाया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत अन्य धाराओं में थाना बबुरी जनपद चन्दौली पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
धन का प्रलोभन,भय तथा अंधविश्वास के बल पर धर्म परिवर्तन कराने वालों में लालबहादुर पुत्र स्व0 रामरेखा राम निवासी ग्राम खझरा थाना इलिया, फूलचन्द पुत्र नदईराम निवासी ग्राम मतेयू थाना सुरियावां जिला भदोही,मगरु राम पुत्र स्व0 बचाऊ राम निवासी पुर्नवासीपुरा बबुरी थाना बबुरी,शिव पूजन राम पुत्र स्व0 लोकाराम निवासी पतेरी थाना चाँद कैमूर भभुआ बिहार शामिल रहे।उनके पास से धन वितरण का रजिस्टर व अन्य दस्तावेज परिवर्तित व्यक्तियों का ब्योरा (मासिक रिपोर्ट प्रारूप में ) बरामद की गई है।
इस गिरफ्तारी करने वाली टीम
में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर पाण्डेय थाना बबुरी,उ0नि0 प्रमोद कुमार शुक्ला,उ0नि0 अवधेश नरायन,उ0नि0 मु0 असलम शाह,हे0का0 शिव प्रकाश मौर्या,का0 अजीत चौहान,म0का0 नन्दिनी तिवारी थाना बबुरी जनपद चन्दौली शामिल रहे।