चीफ जस्टिस ने रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल का किया उद्घाटन

आज उत्तर मध्य रेलवे में रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल इलाहाबाद पीठ के उद्घाटन से इलाहाबाद हाईकोर्ट व यहां के अधिकरणों कर रहे वकीलों को लाभ होगा।;

Update:2023-08-10 05:00 IST

प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री गोविंद माथुर ने आज रेल दावा अधिकरण (आरसीटी) का उद्घाटन किया। उद्घाटन के इस मौके पर चेयरमैन न्यायमूर्ति श्री के एस अहलूवालिया , महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे राजीव चौधरी एवम पीईडी मधुसूदन राव भी उपस्थित

रहे ।

ये भी देखें : भिखारी है पाकिस्तान: कल इस बैठक में हो जाएगा साबित

आज उत्तर मध्य रेलवे में रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल इलाहाबाद पीठ के उद्घाटन से इलाहाबाद हाईकोर्ट व यहां के अधिकरणों कर रहे वकीलों को लाभ होगा। इस मौके पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के महा निबंधक मयंक कुमार जैन, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पांडे, रेल दावा अधिकरण के रजिस्ट्रार के पी यादव, वब इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव जेबी सिंह जी उपस्थित रहे।

प्रयागराज के वकीलों की यह शुरू से मांग रही है कि जहां हाईकोर्ट हो वहीं पर ट्रिब्यूनल बनना चाहिए ।

Tags:    

Similar News