रुपए निकालने गई मां की गोद में ही बच्ची ने तोड़ा दम, मासूम की मौत के बाद बैंक ने दिए 2000
बलरामपुर : नोटबंदी के बाद देशभर में बैंक की लाइन में लगकर लोगों की मौत का सिलसिला जारी है। यूपी के बलरामपुर में भी सोमवार को बैंक की लाइन में लगी एक मां की दुधमुंही बच्ची ने उसकी गोद में ही दम तोड़ दिया।
क्या है मामला?
-मामला थाना बलरामपुर के ललिया क्षेत्र के ग्राम अमवा का है।
-जहां की रहने वाली सालिमा सोमवार को अपनी गोद में बच्ची को लेकर इलाहाबाद बैंक की शाखा रामनगर शिवपुरा पर पैसे निकालने के लिए गई थी।
-सालिमा बैंक की लाइन में सुबह से ही खड़ी थी।
-जब बैंक में कैश मिलना शुरू हुआ तो करीब 11:30 बजे लाइन में जोरदार धक्का मुक्की शुरू हो गई।
-बैंक की लाइन में लगी सालिमा की गोद में बच्ची भी लाइन के दबाव का शिकार हो गई।
-अपनी बच्ची की सांसे थमती देख सालिमा मौके पर ही जोर जोर से रोने लगी।
-बैंक के अंदर बैठे बैंककर्मियों और ब्रांच मैनेजर का दिल नहीं पसीजा।
-कोई भी बैंक अधिकारी सालिमा से मिलने के लिए बाहर नहीं आया।
-आखिरकार बच्ची ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें ... बैंक की लंबी लाइन ने ली एक और जान, 80 साल की बुजुर्ग महिला की मौत
बच्ची की मौत के बाद जागा बैंक प्रबंधन
-इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे।
-जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने आनन-फानन में महिला को 2000 रुपए का भुगतान कर वहां से जबरन हटवा दिया।
-विक्टिम सालिमा रोते-रोते एक हाथ में अपनी मासूम बच्ची की लाश और एक हाथ में 2000 का कैश लेकर घर चली आई।
दोषी व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
-इस पूरे मामले पर बैंक मैनेजर और कर्मचारियों ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।
-विक्टिम सालिमा ने थाना ललिया में लिखित शिकायत देकर दोषी व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
-ललिया थानाध्यक्ष रुदल यादव ने बताया कि अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज
विक्टिम महिला द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर