अखिलेश का BJP पर पलटवार, कहा- कैराना पलायन की फर्जी सूची जारी की

Update: 2016-06-20 13:02 GMT

लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव सोमवार को लखीमपुर खीरी के दौरे पर थे। इस दौरान सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी को कठघरे में खड़ा किया। अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी जिले में करीब एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया।

बीजेपी पर साधा निशाना

-सीएम ने अपने संबोधन में कहा, बीजेपी आजकल प्रदेश में काफी सक्रिय है।

-यह पार्टी चुनाव नजदीक आते सक्रिय हो जाती है।

-इसका बस एक काम है, राज्य में किसी भी तरह माहौल को खराब करना।

ये भी पढ़ें ...जानिए कौमी एकता दल के सपा में विलय को लेकर बसपा में क्यों है बेचैनी ?

विकास सिर्फ हमने किया

-सीएम ने कहा, हमारी पार्टी सिर्फ विकास की बात करती है।

-हमने प्रदेश को चार साल में चालीस वर्ष के विकास के रास्ते पर लाकर खड़ा कर दिया है।

-अब इस विकास के रथ को तेजी से और आगे ले जाना है।

-विरोधी दल हमारी सरकार पर तमाम तरह से आरोप लगाकर हमें विकास के मार्ग से विचलित करने का प्रयास कर रहे हैं।

-हम राज्य के विकास के साथ खुशहाली की बात करते हैं।

ये भी पढ़ें ...पहले मौत आएगी या राशन ? अनाज का नहीं एक भी दाना, भुखमरी के करीब 7 लोग

कैराना मुद्दे पर भी बोले

-सीएम अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी कैराना मामले में घटिया राजनीति कर रही है।

-उन्होंने वहां से पलायन करने वालों की जो सूची जारी की है, वह फर्जी है।

-सीएम ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को विपक्षी दलों से सर्तक रहने के साथ आगाह भी किया।

-उन्होंने कहा, चुनाव आ रहा है आप लोग सभी सियासी दांव पेचों से सावधान रहें।

ये भी पढ़ें ...FDI: सरकार का बड़ा फैसला, रक्षा,पेंशन,बीमा में अब होगा 100 फीसदी निवेश

Tags:    

Similar News