Children's Day 2024 : सीएम योगी ने अलग अंदाज में दी बाल दिवस की बधाई, कहा - बच्चे राष्ट्र के भविष्य

Children's Day 2024 : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल दिवस पर प्रदेश वासियों को बधाई दी।;

Newstrack :  Network
Update:2024-11-14 06:56 IST

Children's Day 2024 : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल दिवस (Bal Diwas 2024) पर प्रदेश वासियों को बधाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, सभी प्यारे बच्चों और प्रदेश वासियों को 'बाल दिवस' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! बच्चे राष्ट्र के भविष्य और 'विकसित एवं आत्मनिर्भर' भारत के आधार हैं। आइए, बच्चों को आगे बढ़ाने, उनके सपनों को नई उड़ान देने के लिए एक सुरक्षित, सहयोगी और अनुकूल वातावरण का सृजन करें। यह एक सामाजिक और राष्ट्रीय कार्य भी है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। 

बता दें कि 14 नवंबर को बाल दिवस (Bal Diwas) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pt. Jawaharlal Nehru) जन्म हुआ था। उन्हें बच्चों से काफी प्यार और स्नेह था, ऐसे में उनके मरणोपरांत उनकी जयंती को चिल्ड्रन्स डे (Children's Day) के तौर पर मनाने का फैसला लिया गया। बाल दिवस के मौके पर स्कूलों में बच्चों के लिए तरह-तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं। 

Tags:    

Similar News