Atal Bihari Vajpayee: पुण्यतिथि के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर CM योगी ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

Atal Bihari Vajpayee: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Update:2022-08-16 20:41 IST

पुण्यतिथि के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर CM योगी ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन: : Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

Lucknow: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee) की पुण्यतिथि (atal bihari vajpayee death anniversary) के अवसर पर कन्वेंशन सेंटर (Convention Center) में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

पुण्यतिथि के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर CM योगी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए : Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

इस अवसर पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak), उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, स्वतंत्र देव सिंह व अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।

CM योगी दीप प्रज्वलित करते हुए : Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 10 सहयोगियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, स्वतंत्र देव सिंह, पौराणिक धारावाहिक रामायण (mythological serial ramayana) में श्री रामचन्द्र का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल (Actor Arun Govil) व अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।

अटल बिहारी वाजपेयी के पुण्यतिथि के अवसर पर अभिनेता अरुण गोविल: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


अटल बिहारी वाजपेयी के पुण्यतिथि के अवसर पर लोगों का अभिवादन करते हुए अभिनेता अरुण गोविल: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म ग्वालियर के मध्य वर्गीय ब्राह्मण परिवार में कृष्णा देवी और कृष्ण बिहारी वाजपेयी के घर 1924 में हुआ। उनके दादा पंडित श्याम लाल वाजपेयी उत्तर प्रदेश के बटेश्वर से ग्वालियर जा बसे थे।

 CM योगी से बात चीत करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य : Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

राजनीति में उनका पहला कदम अगस्त 1942 में रखा गया, जब उन्हें और बड़े भाई प्रेम को भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 23 दिन के लिए गिरफ्तार किया गया। 1951 में वह भारतीय जनसंघ से जुड़े।

 CM योगी और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठ अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पकड़े हुए : Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

वाजपेयी को उनकी वाकपटुता और करिश्माई व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है। वह ऐसे पहले भारतीय प्रधानमंत्री भी थे, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में भाषण देने का फैसला किया।दिसम्बर, 2014 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा गया।

 CM योगी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 10 सहयोगियों को सम्मानित भी किया : Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


अटल बिहारी वाजपेयी के पुण्यतिथि के अवसर पर सीएम योगी का संबोधन: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack   

अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत के चारों कोनों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए सड़क मार्गों के विस्तार हेतु स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना को प्रारंभ किया था।

Tags:    

Similar News