कांग्रेस ने इलाहाबाद संसदीय सीट पर चार घंटे में बदला उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को दिन में लगभग एक बजे विजय मिश्रा को उम्मीदवार घोषित किया और शाम को योगेश शुक्ला को टिकट दे दिया गया।

Update: 2019-04-22 13:21 GMT

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को दिन में लगभग एक बजे विजय मिश्रा को उम्मीदवार घोषित किया और शाम को योगेश शुक्ला को टिकट दे दिया गया।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव नामांकन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है। कांग्रेस अब तक अपने उम्मीदवार का चयन करने में ऊहापोह की स्थिति में रही है। सोमवार को लगभग एक बजे प्रियंका ने विजय मिश्रा को चुनाव की तैयारी का निर्देश दिया। विजय मिश्रा ने नामांकन फार्म लाने के लिए अपने एक कार्यकर्ता को भेजा और उन्हें बधाईयां भी मिलने लगी।सायंकाल पांच बजे पता चला टिकट भाजपा नेता योगेश शुक्ला को दे दिया गया।

यह भी देखें:-भाजपा ने दिखा दिया कि देश में ईमानदार सरकार चलाना भी संभव है: मोदी

इस बारे में विजय मिश्रा ने बताया कि कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि एक बार कहने के बावजूद योगेश को टिकट दे दिया गया। इस बारे में योगेश शुक्ला ने वार्ता करने पर बताया कि उन्हें टिकट दे दिया गया है और अब चुनाव की तैयारी करनी है।

Tags:    

Similar News