UP में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में आए 31 हजार से ज्यादा मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 31,165 नए मामले आए हैं तथा 40,852 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

Written By :  Shreedhar Agnihotri
Published By :  Monika
Update: 2021-05-05 17:53 GMT

कोरोना वायरस की जांच कराता एक व्यक्ति ( फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित (coronavirus ) 31,165 नए मामले (corona new case ) आए हैं तथा 40,852 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। प्रदेश में कुल कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,12,232 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, इसके अलावा मरीज सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं। 

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,32,038 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें से 1 लाख 13 हजार से अधिक निजी एवं सरकारी संस्थानों में आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 4,20,32,587 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 31,165 नए मामले आए हैं, तथा 40,852 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। प्रदेश में कुल कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,12,232 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, इसके अतिरिक्त मरीज सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे है।

कोरोना जांच कराता व्यक्ति (फोटो: सोशल मीडिया)

प्रसाद ने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,53,475 क्षेत्रों में 5,95,157 टीम दिवस के माध्यम से 3,42,14,657 घरों के 16,50,27,924 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक 1,05,68,125 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से 25,22,860 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,30,90,985 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष वाले लोगों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। जिसके तहत कल 17,452 लोगों को तथा 01 मई, 2021 से अब तक 51,284 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। उत्तर प्रदेश कुछ चुनिन्दा राज्यों में  18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन प्रभावी एवं असरकारी और पूरी तरह से सुरक्षित है। कोविड वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करे।

कोरोना वायरस जांच करते डॉक्टर (फोटो: सोशल मीडिया)

घर-घर जाकर लोगों का हालचाल पूछ रही स्वास्थ्य विभाग

प्रसाद ने बताया कि आज से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव में घर-घर जाकर लोगों का हालचाल पूछने का कार्य कर रही हैं, इसके अलावा तीव्र लक्षणयुक्त लोगों को बिना टेस्टिंग की प्रतीक्षा किए दवाइयां भी प्रदान कर रही हैं। यह अभियान 9 मई तक चलाया जाएगा। होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड मरीजों को समय से मेडिसिन दी जा रही है और इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल कमांड सेंटर से भी उनका हालचाल लिया जा रहा है। लोगों से अपील है कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे, सैनेटाइजर व साबुन से हाथ धोते रहे। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। लोगों के प्रयासों एवं जागरूकता से संक्रमण दर में कमी आयी है। उन्होंने बताया कि संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें।

Tags:    

Similar News