लोगों की मदद कर मसीहा बने सोनू सूद ने बताई अपनी जिम्मेदारी, ट्वीट कर लिखी यह बड़ी बात

सोनू सूद ने यह साबित कर दिया कि लोगों की मदद के लिए वह सरकार से बेहतर काम कर सकते हैं।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-05-10 15:25 IST

फोटो— सोनू सूद (साभार— सोशल मीडिया)

लखनऊ। कोरोना काल के बीच जरूरतमंदों की मदद करके अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने यह साबित कर दिया कि वह पर्दे पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी हीरों हैं। बता दें कि कोरोना की पहली लहर से ही सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद को लेकर बढ़ चढ़कर आगे आए हैं। लॉकडाउन के दौरान जहां सब कुछ बंद हो गया था, वहीं गरीब मरीजों के इलाज से लेकर प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में सोनू सूद ने जमकर मदद की थी। सोनू सूद ने यह साबित कर दिया कि लोगों की मदद के लिए वह सरकार से बेहतर काम कर सकते हैं। शायद यही कारण रहा कि लोगों का विश्वास सरकार से ज्यादा सोनू सूद पर हुआ। दूर—दराज क्षेत्रों में फंसे लोग सरकारी मदद मांगने की जगह सोनू सूद से मदद की मांग करने लगे।

स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को सरकार ने भले ही कोरोना वॉरियर्स घोषित कर दिया, लेकिन जनता की नजर में सोनू सूद सबसे बड़ा योद्धा बन गए हैं। सोशल मीडिया पर सोनू सूद के जबरदस्त प्रशंसक हो गए है। कोई उन्हें मसीहा तो कोई भगवान बताने में लगा हुआ है। ऐसे में सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा है कि My country, My duty। सोनू सूद के इस ट्वीट ने उनके प्रशांसकों का जहां दिल जीत लिया है, वहीं उन लोगों के लिए एक सबक है जो संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद करने की जगह राजनीति करने में लगे हुए हैं।

माई कंट्री, माई ड्यूटी की भावना से अगर हर शख्स काम करने लगे तो लोगों की अधी समस्या अपने आप खत्म हो जाएगी। दुर्भाग्य है कि हमारे देश में केवल अच्छी बातें की जाती हैं। लेकिन जब उस पर अमल करने की बात आती है तो एक—दूसरे का मुंह देखा जाता है। इसका जीता जागता उदाहरण सबके सामने भी है, एक जगह जहां आक्सीजन की किल्लत से लोगों की जान जा रही है, वहीं कुछ लोग आक्सीजन की कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं। मरीजों को राहत देने की जगह उनसे दवाओं के दोगुने दाम वसूले जा रहे हैं। 

Tags:    

Similar News