पागल कुत्ते का निवाला बनते-बनते रह गई मासूम, हुआ ये हाल...
तस्वीर में इस बच्ची के चेहरे पर जो जख्म दिखाई दे रहे वो किसी मारपीट या लड़ाई-झगड़े का जख्म नहीं। दरअस्ल ये बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तभी एक पागल कुत्ता उस पर हमलावर हो गया। गनीमत ये रहा के बच्ची के चिल्लाने पर घर वाले दौड़ पड़े और उसकी जान बचाया।;
सुल्तानपुर: तस्वीर में इस बच्ची के चेहरे पर जो जख्म दिखाई दे रहे वो किसी मारपीट या लड़ाई-झगड़े का जख्म नहीं। दरअस्ल ये बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तभी एक पागल कुत्ता उस पर हमलावर हो गया। गनीमत ये रहा के बच्ची के चिल्लाने पर घर वाले दौड़ पड़े और उसकी जान बचाया।
यह भी पढ़ें .....मुसीबत बने छुट्टा जानवर, फसलों के लिए मुसीबत साबित हो रहे हैं पशु
जयसिंहपुर कोतवाली के सेमरी बाज़ार का मामला
मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी कस्बे का है। कस्बा निवासी धर्मेंद्र यादव की तीन वर्षीय मासूम बच्ची शनिवार को घर के बाहर खेल रही थी। उसी समय एक पागल कुत्ते ने आकर मासूम बच्ची पर हमला करते हुए उसके चेहरे और हाथ को बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज पर घर के लोग दौड़ पड़े। घर वालों ने उसे छुड़ाते हुए कुत्ते को भगाया।
यह भी पढ़ें .....US की संसद ने कुत्ते और बिल्ली के मांस खाने पर लगाया प्रतिबंध, ये है वजह
परिजन बच्ची को रैबीज इंजेक्शन लगवाने के लेकर सीएचसी आए और उसका इलाज कराया। उधर यहां से भाग कर कस्बे में गए इस कुत्ते ने एक बछड़े को भी अपना निशाना बनाया।
यह भी पढ़ें .....एक ऐसा गांव जहां पर रहते हैं 70 ‘करोड़पति’ कुत्ते