Deoria News: डीएम के आदेश पर बीएसए ने दो प्रधानाध्यापक को किया निलंबित

Deoria News: प्रधानाध्यापिका सुरैया तबस्सुम के पति का एक वीडियो मिड-डे-मील का गेहूं अपने घर ले जाते हुए वायरल भी हुआ है

Update: 2022-09-25 13:55 GMT

Deoria News on DM order BSA suspended two headmasters (Social Media)

Deoria News: उत्तर प्रदेश देवरिया जिले में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ ने दो अलग-अलग प्रकरणों में दो प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया ।

मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय दुबौली के प्रधानाध्यापिका सुरैया तबस्सुम को सरकारी धन गबन करने, मिड-डे-मील का राशन निजी हित में प्रयोग करने एवं विद्यालय शिक्षण कार्य में रुचि न लेने पर निलंबित किया गया है। प्रधानाध्यापिका सुरैया तबस्सुम के पति का एक वीडियो मिड-डे-मील का गेहूं अपने घर ले जाते हुए वायरल भी हुआ है। सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच किया जिसमें मामला सही पाया गया।

दूसरा मामला वीआरसी केंद्र देवरिया का है।जहाँ पर निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्राथमिक विद्यालय पिपरा खेमकरन , विकास खण्ड भलुअनी के प्रधानाध्यापक प्रदीप त्रिपाठी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्तकर रहे अन्य अध्यापकों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे प्रशिक्षण डेढ़ घंटे तक बाधित रहा और प्रशिक्षण स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इससे पूर्व प्रदीप त्रिपाठी बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित चल रहे थे, इस मामले उनको कारण बताओ नोटिस भी दिया गया था।जिनको गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने निलंबित कर दिया

Tags:    

Similar News