इस जिले के अधिकारियों को जनता का सलाम, 24 घंटे अपनों से दूर रहकर कर रहे काम
सब्जी मंडी में सोशल डिसटेंसिंग बनी रहे इसके लिए आज सुबह सवेरे 3 बजे ही अधिकारी अनिल ढींगरा नवीन मंडी में जा पहुंचे कमलेश गोयल और सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार सिंह साथ में सीओ चक्रपाणि भी रहे और हर हाल में सोशल डिसटेंसिंग के साथ आढ़त पर कार्य करने के निर्देष दिये।
मेरठ: कोरोना वायरस महामारी के चलते लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन इन सबके बावजूद जनता की सेवा के लिए 24 घंटे काम करने के लिए लगे हुए अधिकारियों को हम दिल से salute करते हैं। जी हां आज हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ की। जनपद मेरठ के जिलाधिकारी अनिल धींगरा की, जो इस महामारी में लगातार अपने परिवार से दूर रहकर और अपने परिवार को समय ना देते हुए जनता की सेवा के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं।
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा सोशल डिसटेंसिंग का करा रहे हैं पालन
जनपद के जिलाधिकारी अनिल ढींगरा मेरठ में बनाए गए सभी हॉटस्पॉट का भी प्रतिदिन निरीक्षण कर रहे हैं। इस महामारी के दौर में भी हमारे उत्तर प्रदेश के आला अधिकारी जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं। इसी कड़ी में मेरठ के जिलाधिकारी अनिल धींगरा भी लगातार समय बदल कर विभिन्न जगह जा जाकर निरीक्षण कर जनता की समस्याओं का भी तत्काल निदान कर रहे हैं।
ये भी देखें: पालघर मॉब लिंचिंगः गहरी साजिश के संकेत, पकड़े गए लोगों में एक वर्ग का कोई नहीं
मेरठ जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि हर हाल में लॉकडाउन का पालन ओर सोशल डिसटेंसिंग बनाये रखने के लिये 24 घण्टे मजिस्ट्रेट लगाकर जनपद में निगरानी कराई जा रही है। वहीं आज मेरठ नवीन मंडी में सब्जी फल व्यपारियों के बीच सोशल डिसटेंसिंग बनी रहे इसे देखने के लिये लगातार अपर नगर मजिस्ट्रेट कमलेश गोयल ओर सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार सिंह हर संभव प्रयास कर रहे है।
सुबह सवेरे 3 बजे नवीन मंडी पहुंचकर सोशल डिसटेंसिंग के पालन का दिया निर्देश
सब्जी मंडी में सोशल डिसटेंसिंग बनी रहे इसके लिए आज सुबह सवेरे 3 बजे ही अधिकारी अनिल ढींगरा नवीन मंडी में जा पहुंचे कमलेश गोयल और सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार सिंह साथ में सीओ चक्रपाणि भी रहे और हर हाल में सोशल डिसटेंसिंग के साथ आढ़त पर कार्य करने के निर्देष दिये।
ये भी देखें: बड़ी खुशखबरी: इस देश ने बना ली कोरोना की दवा, कल से शुरू होगा इंसानों पर ट्रायल
साथ ही मेरठ जिलाअधिकारी अनिल ढींगरा ने मेरठ की सभी जनता से अपील की है कि वह अपने-अपने घरों पर ही रह कर लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें और सुरक्षित रहें।
रिपोर्ट : सादिक़ खान