ARTO ऑफिस में DM-SSP ने मारा छापा, 28 दलाल गिरफ्तार, बंदरबांट वाला रजिस्टर जब्त
एटा: जिले में आज (21 जुलाई) जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ नेशनल हाइवे स्थित एआरटीओ दफ्तर पर छापा मारकर 28 दलालों और अनधिकृत रूप से सरकारी काम कर रहे प्राइवेट लोगों को दलाली करते हुए पकड़ा। सभी पकड़े गए लोगों को जिले के नगर कोतवाली में रखा गया है।इन सभी को विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेजा जा रहा है। जिला प्रशाशन की इस कार्यवाही से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
एटा जिले के उप संभागीय परिवहन कार्यालय में आज जिलाधिकारी एटा अमित किशोर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया ने छापा मारकर एआरटीओ कार्यालय में दलाली के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया। इस दौरान कार्यालय में दलाली में लगे अनधिकृत लोगों को मौके से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से वसूली के रुपए सहित आवश्यक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
अर्से से मिल रही थी शिकायतें
बता दें, कि एक अर्से से जिला प्रशासन को एआरटीओ ऑफिस में दलाली की सूचनाएं मिल रही थी। इस ऑफिस में दलालों का इस कदर बोलबाला था, कि बिना उनसे संपर्क किये कोई काम होता ही नहीं था। इसमें उप संभागीय परिवहन अधिकारी और उनके स्टाफ की भी मिलीभगत बताई जाती है।
बंदरबांट वाला रजिस्टर भी बरामद
पुलिस ने छापे के दौरान वो रजिस्टर भी बरामद किया है जिसमें दलाली की रकम का हिसाब रखा जाता था। इसी रजिस्टर के जरिए अधिकारियों और दलालों के बीच उसका उगाही की गई राशि का बंदरबांट होता था। सभी गिरफ्तार किए गए दलालों को पुलिस नगर कोतवाली ले गई। यहां उनके खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकदमा कायम किया जा रहा हैं ।