मामूली विवाद को लेकर गुंडों ने राजभवन में तैनात RI संग की मारपीट, मामला दर्ज

Update:2018-09-09 12:01 IST
मामूली विवाद को लेकर गुंडों ने राजभवन में तैनात RI संग की मारपीट, मामला दर्ज
  • whatsapp icon

लखनऊ: राजभवन में तैनात आरआई अजय सिंह के साथ शनिवार देर रात विभूति खंड में मारपीट की गई। जानकारी के अनुसार, विभूति खंड के फ्लाइंग सॉसर रेस्टोरेंट में अजय सिंह के साथ गुंडों ने मारपीट की।

यह भी पढ़ें: BJP के नगरपालिका के चेयरमैन ने इसलिए लिखा केंद्रीय कपड़ा मंत्री को लेटर

बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के चक्कर में राजभवन के पुलिस अफसर पर गोमती नगर इलाके में हमला किया गया। मगर आधी रात के बाद भी खुले रहने वाले रेस्टोरेंटों में अक्सर लोगों के साथ मारपीट होती है।

ऐसी स्थिति में भी पुलिस सब कुछ जानकर भी आंखें मूंदे बैठी है। फिलहाल, अजय सिंह की तहरीर पर विभूति खंड में अज्ञात हमलावरों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

Tags:    

Similar News