बांके बिहारी के नगरी में, महिला ने अमीन पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप

नेशनल ग्रीन ट्यूवनल एनजीटी के आदेश पर गिरिराज परिक्रमा मार्ग स्थित अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सरकारी कर्मचारी के द्वारा पीड़ित से रिश्वत मांगने पर मौके पर मोजूद एक महिला ने लो0 नि0 विभाग के कर्मचारी में प्लास्टिक की पाईप मारने का प्रयास किया और;

Update:2018-01-04 19:43 IST
बाके बिहारी के नगरी में, महिला ने अमीन पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप

मथुरा: नेशनल ग्रीन ट्यूवनल एनजीटी के आदेश पर गिरिराज परिक्रमा मार्ग स्थित अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सरकारी कर्मचारी के द्वारा पीड़ित से रिश्वत मांगने पर मौके पर मोजूद एक महिला ने लो0 नि0 विभाग के कर्मचारी में प्लास्टिक की पाईप मारने का प्रयास किया और पत्थर फेंक कर विरोध किया। पथराव की सूचना पाकर एसडीएम गोवर्धन डीपी सिंह तथा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पंवार ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया।

प्राप्त विवरण के अनुसार एनजीटी के आदेश पर गुरूवार को गोवर्धन गिरिराज परिक्रमा मार्ग स्थित कोमल आश्रम के निकट से लो0 नि0 विभाग की टीम सड़क कनारे वनी रैम्प को बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त करा रही थी कि जिसका विरोध आश्रम के निकट निवास कर रहे कुछ लोग करने लगे। उसी समय एक महिला भी मौके पर आई और लो0 नि0 विभाग के अमीन पर पचास हजार रूपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि आप तो नोटिस देने आये उस समय हमसे पॉच हजार रुपये लेकर गये थे। फिर अव क्यों रैम्प तोड़ रहे हैं। वहीं रैम्प पर चल रहे महावली बुल्डोजर की चाबुक से आक्रोशित महिला की अमीन से धक्का मुक्की हो गई।

बाके बिहारी के नगरी में, महिला ने अमीन पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप

क्या कहना है महिला का

उक्त मामले की जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि विगत दिनों पूर्व लो0 नि0 बिभाग का अमीन रैम्प हटाने के लिए नोटिस देने आया था उस समय अमीन ने कहा कि आप लोग पांच हजार रुपये दे दो तुम्हारी रैम्प नहीं तोडेंगे। पॉच हजार देने के बाद भी रेम्प तोड दी गई है।

क्या कहना है अमीन का

इस सम्बन्ध में अमीन से बात की गई तो उन्होने कहा कि महिला पागल है बिना बात के आरोप लगा रही है।

क्या कहना है एसडीएम का

एसडीएम डीपी से बात की गई तो उन्होने बताया कि एनजीटी के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है पन्द्रह स्थानों से अतिक्रमण ध्वस्त कराया गया है एक महिला से अतिक्रमण हटाने को लेकर लो0 नि0 विभाग के अमीन का बिवाद हो गया था अमीन पर लगे रिश्वत के आरोप पर उन्होने कहा कि महिला के द्वारा कोई शिकायत आने पर जांच कराई जायेगी जो दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाही हागी।

Tags:    

Similar News