Etawah News: संपूर्ण समाधान में डीएम-एसएसपी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, जल्द निस्तारण के निर्देश
Etawah News: सदर इलाके में बनी तहसील में डीएम-एसएसपी संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर फरियादियों की समस्याओं को सुनने का काम किया गया, तो वहीं समस्याओं का जल्द ही समाधान किए जाने का आश्वासन दिया।;
Etawah News: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में अधिकारियों के द्वारा जनता की समस्याओं का समाधान लगातार किया जा रहा है। जनता की समस्याओं का समाधान किए जाने को लेकर कई आयोजन भी किए जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ इटावा सदर तहसील में भी देखने को मिला। जहां पर सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा पहुंचे जहां पर आए फरियादियों की एक-एक कर समस्याओं को सुनने का काम किया गया।
वहीं सम्बंधित अधिकारियों को आदेश दिए गए कि जनता की समस्याओं का समाधान किया जाए। इसी के साथ जनता को भी आश्वासन दिया गया कि आपकी जो भी समस्याएं हैं उन समस्याओं का जल्द ही समाधान हो जाएगा।
थाना अध्यक्ष को एसएसपी ने दिए आदेश
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने फरियाद लेकर आए फरियादियों की पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुनने का काम किया। यहां पर फरियादियों के द्वारा पुलिस से संबंधित शिकायते बताई गई। जहां पर एसएसपी ने फरियादियों की पुलिस से संबंधित शिकायतों को लेकर नजदीकी थाना अध्यक्षों को आदेश दिए हैं की जनता को जो भी पुलिस से संबंधित शिकायत आ रही हैं उनकी शिकायतों पर अमल किया जाए उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का काम किया जाए।
पुलिस आपकी समस्याओं को सुनेगी
वहीं उन्होंने फरियादियों से अपील की है कि आपको कभी भी किसी भी तरीके की कोई भी समस्या हो तो आप पुलिस को अपडेट कर सकते हैं। पुलिस आपकी समस्याओं को सुनने का काम करेगी और जल्द से जल्द समस्या का समाधान भी किया जाएगा। संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों के द्वारा समस्याओं को सुनने के बाद फरियादी ख़ुश दिखाई दिए।