मुरादाबाद: केंद्र सरकार भले ही अपनी योजनाओं का जनता को लाभ पहुंचाने के लिए लाख जतन कर रही हो लेकिन उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में एक ऐसा गैंग सक्रिय हैं जो केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री की आवासीय योजना के अंतर्गत भोली-भाली जनता को ठगने में लगा हुआ हैं।
यह भी पढ़ें: ‘ठुमका वाली’ कहने पर सपना चौधरी ने BJP सांसद को दिया करारा जवाब, अब करेंगी ये काम
इस गैंग के सदस्य अपने आपको डूडा का कर्मचारी बताकर लोगों को बेवकूफ बनाते हुए पैसा लूट रहे हैं। ऐसे में अब इस मामले को लेकर काफी हड़कंप मचा हुआ है।
यहां जानें पूरा मामला
केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने "हर गरीब को घर" को अमली जामा पहनाने के लिए पूरा अमला लगा हुआ हैं, जिससे कि 2022 तक सबके सिर पर छत मुहैया कराई जा सके लेकिन मुरादाबाद में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन्होंने सरकार की इतनी बड़ी योजना को ही पलीता लगा दिया हैं।
यह भी पढ़ें: ‘शॉटगन’ का मोदी सरकार पर बड़ा वार, वकील बन गया वित्तमंत्री, टीवी एक्ट्रेस HRD मिनिस्टर
दरअसल, मामला उस समय उजागर हुआ, जब एक मकान की पात्र महिला को इस फर्जी गैंग ने अपना शिकार बनाते हुए उससे पचास हजार रुपये ये कहते हुए ठग लिए की वो लोग डूडा के कर्मचारी हैं। पीड़ित गीता को ठगी का शिकार होने का जैसे ही आभास हुआ तो उसने उन दोनों लोगो को अपने घर फिर से बुला लिया और उन्हें घेरते हुए अपने पचास हजार रुपये वापस मांगे, जो बहाने से इन ठगों ने गीता के एकाउंट से निकलवाए थे।
ये पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया। आरोपी से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने कबूल कर लिया कि उसे तो खुद गीता ने ही मकान बनवाने के लिए पैसे दिए थे और वो लोग तो थ्री डी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी हैं। अब देखना यह है कि इस पूरी घटना में आलाधिकारी कुछ कार्रवाईकरेगे या आंख मूंदे बैठे रहेंगे।