लखनऊ: यूपी के किसानो की खुशिया अब कुछ दिनों में ही उनके घर का दरवाजा खटखटाने वाली है क्योंकि 17 अगस्त से योगी सरकार लखनऊ में किसानो को कर्जमाफी का प्रमाण पत्र देंगे। बीजेपी ने यूपी के विधान सभा चुनावों से पहले ही किसानो के कर्जमाफी करने का वादा किया था।
योगी सरकार ने सत्ता पर काबिज होते ही अपनी पहली कैबिनेट बैठक में किसानों के फसली कर्ज माफ करने का फैसला किया था. हालांकि ये सुविधा सिर्फ़ लघु और सीमांत किसानों को ही मिलेगी, जिनके पास 5 एकड़ खेती वाली जमीन है और जिन्होंने एक लाख रूपये तक का कर्ज ले रखा है।
यूपी में ऐसे 86 लाख किसान हैं| किसानों के कर्ज माफ करने के लिए यूपी सरकार को 36 हज़ार करोड़ रूपयों की ज़रूरत है, लेकिन जब बैंकों से जानकारी ली गई तो ये आंकड़ा क़रीब 34 हज़ार करोड़ तक रह गया.