मुस्लिम मुक्त भारत के बयान पर मुश्किल में साध्वी प्राची, FIR दर्ज

Update:2016-06-15 00:29 IST

उन्नावः वीएचपी की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची अपने एक बयान की वजह से मुश्किल में पड़ती दिख रही हैं। बीते दिनों उन्होंने भारत को मुस्लिम मुक्त करने की बात कही थी। इसी पर उन्नाव कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

क्या कहा था साध्वी ने?

-उत्तराखंड के रुड़की में पिछले हफ्ते साध्वी प्राची ने दिया था बयान।

-कहा था कि भारत कांग्रेस मुक्त हो गया है, अब इसे मुस्लिम मुक्त कराना है।

-उन्होंने ये भी कहा था कि भारत को मुस्लिम मुक्त करने के लिए हम काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें...साध्वी प्राची ने फिर उगली आग, कहा- अब भारत को करना है मुस्लिम मुक्त

किसने कराई एफआईआर?

-साध्वी प्राची के खिलाफ बहुजन मुक्ति मोर्चा नेता संदीप कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है।

-एफआईआर में साध्वी पर दो समुदायों के बीच वैमनस्य बढ़ाने का आरोप लगाया गया है।

-साथ ही उनके खिलाफ राष्ट्रीय एकता की भावना के खिलाफ काम करने का भी आरोप है।

-उन्नाव कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है।

Tags:    

Similar News