लखनऊ : कल्बे जवाद ने वसीम रिजवी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर 

Update:2017-08-02 20:44 IST
लखनऊ : कल्बे जवाद ने वसीम रिजवी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर 
  • whatsapp icon

लखनऊ : शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने हजरतगंज थाने में वसीम रिजवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कहा गया है, कि वसीम रिजवी ने शिया वक्फ बोर्ड के लेटरहेड पर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नाम लिखे गए एक पत्र में मौलाना पर झूठे और निराधार आरोप लगाए अौर कहा था, कि मौलाना कल्बे जवाद नकवी के ईरान, इराक, सीरिया और पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों से संबंध है।

ये भी देखें:वेंकैया 11को लेंगे शपथ, लेकिन RS सभापति के तौर पर शीतकालीन सत्र में ही विराजेंगे

वसीम रिजवी ने आरोप लगाया था कि मौलाना कल्बे जवाद बाहरी शक्तियों के अनुदान द्वारा शिया युवाओं को अन्य धर्मों के खिलाफ भड़काने का काम करते है।

ये भी देखें:BSP से निकाले गए दो पूर्व MLA, कहा- मायावती मांग रही थीं 15 लाख रुपए

मौलाना सैयद कल्बे जवाद ने वसीम रिजवी के इन निराधार आरोपों के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने इससे पहले एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश,राज्यपाल उत्तर परदेश और वक्फ मंत्री मोहसिन रजा के नाम भेजा था। मौलाना ने वसीम रिजवी द्वारा पद के दुरुपयोग और शिया वक्फ बोर्ड के लेटरहेड को गलत कामों में उपयोग किए जाने पर कार्यवाही की मांग की है।

Tags:    

Similar News