नौकरशाही का अनोखा कीर्तिमान, पहली बार आईएएस 11 से हारी आईपीएस 11 टीम

बता दें कि यूपी आईपीएस 11 टीम के कप्तान डीजीपी ओपी सिंह और आईएएस 11 टीम के कप्तान मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय थे।;

Update:2019-02-03 15:39 IST

लखनऊ: यूपी की नौकरशाही ने रविवार को अनोखा कीर्तिमान रचा। वह हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ था। जी हां आईएएस 11 की टीम ने पहली बार आईपीएस 11 की टीम को शिकस्त दी। वह भी 63 रनों से।

ये भी पढ़ें— कुंभ: मौनी अमावस्या के एक दिन पहले से ही कई सड़कों को किया गया बंद

बता दें कि यूपी आईपीएस 11 टीम के कप्तान डीजीपी ओपी सिंह और आईएएस 11 टीम के कप्तान मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय थे।

ये भी पढ़ें— आज से ही मेले में दिख रहा श्रद्धालुओं का रेला, करीब 60 लाख लोगों ने किया गंगा स्नान

Tags:    

Similar News