अनीता सिंह समेत UP के 5 अफसर घूमेंगे सिंगापुर, खरीदकर लाएंगे उड़नखटोला

Update: 2016-02-05 06:51 GMT

लखनऊ: यूपी सरकार एक बार फिर उड़नखटोला खरीदने जा रही है। खास बात ये है कि इस खरीद के नाम पर अब एक बार फिर प्रदेश के पांच वरिष्ठ अधिकारी सिंगापुर जाएंगे। इसके लिए पांच अफसरों की कमेटी बनाई गई है। इसमें नागरिक उड्डयन विभाग के प्रमुख सचिव, सचिव, निदेशक, प्रबंधक (परिचालन) और मुख्य अभियंता शामिल होंगे।बता दें कि सरकार ने अभी हाल ही में एक हेलीकॉप्टर खरीदा है।

सिंगापुर में हो रहा है एयर शो

- एशिया के सबसे बड़े एअर शो का आयोजन सिंगापुर में 16 से 21 फरवरी तक होना है।

- इसमें कई तरह के हेलीकॉप्टर और वायुयान निर्माता अपने वायुयानों का एरियल डिस्पले भी करेंगे।

- इसमें उनकी साज-सज्जा के साथ फीचर्स के बारे में भी बताया जाएगा।

ये अफसर जा रहे हैं देखने एयर शो

- प्रमुख सचिव नागरिक उड्डयन अनीता सिंह

- सचिव नागरिक उड्डयन एसके रघुवंशी

- निदेशक देवेंद्र स्वरूप

- प्रबंधक (परिचालन) प्रग्येश मिश्रा

- मुख्य अभियंता शोभित दास

कानपुर के रसूलाबाद से भी उड़ेंगे जहाज

- अब कानपुर देहात की तहसील रसूलाबाद से भी जहाज उड़ सकेंगे।

- राज्य सरकार ने यहां राजकीय हवाई पट्टी के निर्माण की मंजूरी दे दी है।

- इसकी लागत करीब 125 करोड़ आंकी गई है।

उड़नखटोले का करेंगे चयन

- बताया जा रहा है कि निदेशक नागरिक उड्डयन वायुयानों के चयन से संबंधित कार्यवाही पूरी कराएंगे।

- बाकी अफसर वायुयानों को देखकर उसका चयन करने में अपनी राय देंगे।

Tags:    

Similar News