लूट की रकम के बंटवारे को लेकर फायरिंग, मुजफ्फरनगर में 3 मरे

Update: 2016-08-04 22:17 GMT

मुजफ्फरनगरः लूट की रकम के बंटवारे को लेकर विवाद में यहां के कोतवाली इलाके में फायरिंग हुई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी दीपक कुमार और बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। तीन लोगों की मौत के बाद भीड़ ने घटनास्थल और जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

क्या है मामला?

-बदमाश लूट के पैसे का बंटवारा कर रहे थे, तभी उनमें विवाद हो गया।

-वसी नाम के बदमाश ने साथियों के साथ ताहरी की रेहड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की।

-इनमें 5 लोग घायल हुए, जिनमें से 3 की बाद में मौत हो गई।

-कुछ महीने पहले पूर्व राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप के कैशियर से बिजनौर जिले में हुई थी लूट।

-इस लूट की रकम के बंटवारे को लेकर गैंग में विवाद चल रहा था।

Full View

क्या कह रही है पुलिस?

-एसपी दीपक कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।

-उन्होंने घटना के आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करने का ऐलान किया।

Tags:    

Similar News