वाहन स्वामी को गांजा माफिया ने लाठी-डंडों से पीटा, दोनों गंभीर रूप से घायल

वाहन स्वामी को गांजा माफिया ने दर्जनों लोगों के साथ लाठी-डंडों से पीटा, बाप बेटे घायल;

Reporter :  Ansh Mishra
Published By :  Roshni Khan
Update:2021-04-28 13:49 IST
Ganja Mafia beat vehicle owner in Kaushambi

कौशाम्बी मामला (सोशल मीडिया)

  • whatsapp icon

कौशाम्बी: करारी थाना क्षेत्र मयोहर गांव के वाहन स्वामी को ट्रक ड्राइवर के विवाद में तिल्हापुर मोड़ निवासी गांजा माफिया ने दर्जनों लोगों के साथ धावा बोलकर लाठी-डंडों और सरिया से पीट-पीटकर गंभीर रूप से बाप बेटे व भांजे को घायल कर दिया। घायलावस्था में तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

म्योहर निवासी किशोर मणि मिश्र ट्रक मालिक है। 3 दिन पहले तिल्हापुर मोड़ पर ट्रक ड्राइवर से कस्बा निवासी भांग दुकानदार से वाद विवाद हो गया था। इस पर वाहन चालक ने वाहन स्वामी को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे किशोर मणि ने किसी तरह से समझा-बुझाकर ट्रक ड्राइवर को भेज दिया। वही कुछ देर बाद किशोर मणि मिश्र अपने बेटे के साथ भांग की दुकान पर पहुंच गए। दोनों के बीच कहासुनी होने लगी इसी दौरान भांग के दुकानदार ने मोबाइल फोन करके कुछ लोगों को बुला लिया मौके पर पहुंचकर दर्जनों लोगों ने लाठी डंडा और सरिया से वाहन स्वामी और उसके बेटे व भांजे को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

आरोप है कि वाहन स्वामी ने अपनी बचत के लिए लाइसेंसी रिवाल्वर से दो-तीन हवाई फायर भी किया था। आरोप है कि भीड़-भाड़ में किसी ने वाहन स्वामी के कागजात व लाइसेंस, लाइसेंसी रिवाल्वर भी छीन लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस आरोपियों की खोजबीन कर रही है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News