सरकारी विभागों पर बिजली विभाग का 13 करोड़ का बिल बकाया

Update:2018-12-07 16:22 IST
सरकारी विभागों पर बिजली विभाग का 13 करोड़ का बिल बकाया
  • whatsapp icon

संदीप अस्थाना

आजमगढ़: यहां के सरकारी विभागों पर बिजली बिल का 13 करोड़ रुपए बकाया है। पॉवर कारपोरेशन के निर्देश पर बिजली विभाग द्वारा राजस्व वसूली तेजी से की जा रही है। दस हजार से ऊपर के बड़े बकायेदारों की बिजली काटी जा रही है लेकिन इस राजस्व वसूली में इस वक्त सबसे बड़ी बाधा सरकारी अमला ही बना हुआ है। जिले के 42 सरकारी विभागों पर कुल लगभग 13 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया है। इसमें सबसे बड़ा बकाएदार बेसिक शिक्षा विभाग है जिनमें सिर्फ प्राथमिक विद्यालयों के तीन करोड़ 33 लाख रुपए बाकी है।

पुलिस विभाग पर डेढ़ करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया है। बीएसएनएल पर भी लगभग दो करोड़ रुपए बिल बकाया है। बिजली विभाग के अधिकारी इन विभागों से वसूली के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता चन्द्रेश उपाध्याय का कहना है कि सरकारी विभागों से बिल वसूली के लिए नोटिस दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दो बार नोटिस दिया गया है। नोटिस के बाद भी अगर इन विभागों की ओर से बिल नहीं जमा होगा तो कार्रवाई होगी।

Tags:    

Similar News