शादी के जोड़े में बारात का करती र​ह गई इंतजार,बोली मुकदमा कर सिखाउंगी सबक

हाथों में मेहदी सजाकर शादी का जोड़ा पहन कर देर रात रात बारात का इंतजार करती रही, लेकिन बारात नही आई। दुल्हन के रिश्तेदार मायूस हो कर अपने घरों को लौट गए

Update: 2017-12-11 13:55 GMT
शादी के जोड़े में बारात का करती र​ह गई इंतजार,बोली मुकदमा कर सिखाउंगी सबक

कानपुर:हाथों में मेहदी सजाकर शादी का जोड़ा पहन कर वो देर रात रात बारात का इंतजार करती रही, लेकिन बारात नही आई।दुल्हन के रिश्तेदार मायूस हो कर अपने घरों को लौट गए । दुल्हन सुबह तक दुल्हे का इंतजार करती रही जब उसे भी अहसास हो गया कि अब बारात नही आएगी तो तो इंतजार की ज्वाला इंतकाम में बदल गई।वहीं लड़की वालों ने बरातियों के लिए पूरी व्यवस्था की थी। दरअसल लड़की और लड़का डेढ़ साल पहले ही आर्य समाज में शादी कर चुके थे। लेकिन इस शादी को समाज की मंजूरी नही मिली थी इसी वजह से दोनों पक्षों ने मिलकर शादी करने का फैसला किया था।

शादी के जोड़े में बारात का करती र​ह गई इंतजार,बोली मुकदमा कर सिखाउंगी सबक

शहर के पटकापुर में रहने वाली शोभा यादव और गोपाल नगर में रहने वाले गुलाब चन्द्र वर्मा के बेटे प्रदीप वर्मा से बीते तीन साल से प्रेम सम्बन्ध थे। प्रदीप और शोभा की पहले मोबाइल फोन पर बात बात होती रही और फिर एक दूसरे से मिलने जुलने का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद प्रदीप ने शोभा से 23 अप्रैल 2016 को आर्यसमाज में जा कर शादी कर ली और शादी करने के बाद दोनों अपने घरों में रहने ;लगे । इस शादी की भनक लड़के व लड़की पक्ष के लोगों को नही थी ,जब दोनों पक्षों को शादी की जानकारी मिली तो वह शादी के खिलाफ हो गए।

शादी के जोड़े में बारात का करती र​ह गई इंतजार,बोली मुकदमा कर सिखाउंगी सबक

शोभा ने कई बार प्रदीप पर दबाव भी बनाया कि मुझे अपने साथ घर पर रखो लेकिन प्रदीप उसे गुमराह करता था। दरसल प्रदीप के परिजन इसके खिलाफ थे। प्रदीप की गुलाब चन्द्र नाम से ज्वेलर्स शॉप भी है। शोभा के पिता कई बार प्रदीप के घर बेटी का रिश्ता लेकर भी गए लेकिन उन्हें बेइज्जत कर वहां से भगा दिया गया । लेकिन बेटी की ख़ुशी के लिए वह यह सब सहते रहे।

शादी के जोड़े में बारात का करती र​ह गई इंतजार,बोली मुकदमा कर सिखाउंगी सबक

शोभा ने बताया कि हमारी तरफ से लगातार प्रदीप के घर वालों से शादी करने की बात कही जा रही थी लेकिन प्रदीप के परिजनों ने 5 लाख रुपये की डिमांड रखी थी ।जब बात नही बनी तो हमारे परिजनों ने बिधनू थाना क्षेत्र स्थित न्यू आजाद नगर चौकी में तहरीर दी थी।जब पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया तो प्रदीप के परिजन इस शादी के लिए तैयार हो गए और 10 दिसंबर 2017 को बारात लाने की बात कही थी। इस समझौते के बाद हमारी तरफ से शादी की तैयारियां शुरू गई। शादी की कार्ड छप गए हूलागंज में में शादी के लिए हमने धर्मशाला भी बुक किया था, लड़के वाले वो भी देखने के लिए आये थे। हमारे सभी रिश्तेदार मौजूद थे सभी तैयारियां थी लेकिन बारात नही आई।

शादी के जोड़े में बारात का करती र​ह गई इंतजार,बोली मुकदमा कर सिखाउंगी सबक

सभी के मोबाइल स्विच ऑफ़ है मेरी किसी से बात नही हो पा रही है । प्रदीप के एक दोस्त से मोबाइल पर बात की तो वह कह रहा है कि इज्जत बचानी है तो मै आ जाऊ। इस तरह की बातें हो रही है ,शोभा ने कहा कि अब मै इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराउंगी।

बिधनू थानाध्यक्ष राजेश वर्मा के मुताबिक मेरे थाने में ऐसा कोई मामला नही आया है ,यदि न्यू आजाद नगर चौकी में आया होगा तो उनका समझौता करा दिया गया होगा । वैसे भी दोनों पक्ष पटकापुर के रहने वाले हैं ।

Tags:    

Similar News