लखनऊः सिरफिरे ने ली छोटे भाई की बीवी की जान, पिटाई से उसकी भी मौत

Update:2016-07-14 01:11 IST
लखनऊः सिरफिरे ने ली छोटे भाई की बीवी की जान, पिटाई से उसकी भी मौत
  • whatsapp icon

लखनऊः राजधानी के काकोरी में एक सिरफिरे शख्स ने अपने छोटे भाई की गर्भवती पत्नी के गले पर बांका मारकर उसकी हत्या कर दी। चीख सुनकर घरवाले पहुंचे तो शख्स ने बांका लेकर उन्हें भी दौड़ा लिया। पुलिस को खबर दी गई। इस बीच, गांव वालों के हत्थे आरोपी चढ़ गया। उसे भीड़ ने जमकर पीटा। पुलिस ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां देर रात उसकी भी मौत हो गई।

इस तरह हुई वारदात

-सैथा गांव के मजरा सुखलाल खेड़ा गांव में विजेंद्र यादव, पत्नी किरण और पांच बच्चों के साथ रहता है।

-किरण पांच महीने की गर्भवती थी।

-विजेंद्र गांव के बाहर चाय की दुकान करता है, बुधवार को वह वहीं था।

-इसी दौरान विजेंद्र के भाई राजेंद्र ने बांके से किरण के गले पर कई वार किए और उसकी जान ले ली।

घरवालों को मारने की भी कोशिश

-किरण की चीख सुनकर घरवाले मौके पर दौड़कर पहुंचे।

-शोर सुनकर पड़ोसी भी दौड़े, इस पर राजेंद्र ने बांका लेकर सभी को दौड़ा लिया।

-इस बीच, पड़ोसियों ने राजेंद्र को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की।

-मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे भीड़ से बचाया और गिरफ्तार करने के बाद ट्रॉमा सेंटर में दाखिल कराया।

-गंभीर रूप से चोटिल हुए राजेंद्र की बाद में ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई।

Tags:    

Similar News