कहने को है योगी राज! DM-SP की चौखट तक दौड़ लगा रहा विकलांग, देखें VIDEO

Update:2018-09-01 12:30 IST

अमेठी: प्रदेश में योगी सरकार के बनते ही बहुत सारे आदेश पारित हुए, कुछ समय के बाद वो सब हवा हो गए। उन्हीं में से एक आदेश था थाने आने वाले हर फरियादी को वहां बैठाकर पानी पिलाया जाए और फिर उसे न्याय दिया जाए लेकिन पानी पूछना दूर की बात न्याय मिल पाना टेढ़ी खीर हुआ है।

यह भी पढ़ें: हरदोई: फेसबुक पर शेयर की आपत्तिजनक पोस्ट, लोगों में आक्रोश

मुसाफिरखाना कोतवाली के दादरा गांव में एक विकलांग के घर के सामने ही सरहंगो ने दीवार खड़ी कर के रास्ता अवरुद्ध कर दिया, मजबूर होने के बाद भी वो थाने से लेकर डीएम-एसपी की चौखट तक दौड़ा। पर ग़रीब की सुनता कौन है? बस कहने को योगी राज है।

आगे पढ़े पूरा मामला

मुसाफिरखाना कोतवाली के दादरा गांव का ये मामला शमशाद के घर से जुड़ा है। जिस मकान को लेकर मसला खड़ा हुआ है उस पर प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम व लाभार्थी का नाम भी लिखा हुआ है। ये बात और चौंकाने वाली है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की रकम के साथ-साथ पीड़ित ने ज़कात में मिले पैसों से जोड़कर आशियाना बनवाया वो भी उसे मयस्सर नहीं हो सका।

[playlist data-type="video" ids="264478"]

यह भी पढ़ें: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में चुनाव की हुई घोषणा, मतदान 13 सितंबर को

आज भी पीड़ित का परिवार खुले आसमान के नीचे पन्नी तानकर रहने को मजबूर है। इसका कारण ये है कि दबंगों ने घर के सामनें दीवार खड़ी कर रास्ता ही बंद कर डाला है। पीड़ित परिवार और आसपास के लोगों की मानें तो उक्त जगह पर पीड़ित का परिवार पिछले 4 दशक से छप्पर डाल कर रह रहा है।

[playlist data-type="video" ids="264479"]

वहीं जिन लोगों की ओर से रास्ता अवरुद्ध करने वाले लोगों से बात की गई तो सुशील कुमार श्रीवास्तव बात करने को आगे आए। उनका कहना है कि जमीन उनकी है और उस पर शमशाद आदि ने कब्जा कर लिया है। उक्त परिवार पर एन्टी भूमाफिया के तहत कार्यवाही की जानी चाहिए।

इन सवालों के जवाब हैं अहम

बड़ा सवाल ये है कि अगर ज़मीन पर शमशाद के परिवार ने कब्जा किया है, तो उक्त ज़मीन पर बना मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना है। ऐसे में प्रधान से लेकर राजस्व महकमें तक ने नाप जोख कर रिपोर्ट प्रेषित की होगी, तभी धन स्वीकृत हुआ होगा?

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2018/09/VID-20180826-WA0041.mp4"][/video]

तो क्या इन सभी ज़िम्मेदारो ने ग़ैर क़ानूनी जमीन पर मकान का निर्माण करा डाला। उससे बड़ा सवाल ये कि जब मकान का निर्माण कार्य हो रहा था तो सुशील कुमार श्रीवास्तव आदि ने विरोध क्यों नही दर्ज कराया कि उक्त जमीन हमारी है?

DM अमेठी ने दिया ग़ैर ज़िम्मेदाराना जवाब

हद तो तब खत्म हो गई जब इस मामले पर जिलाधिकारी अमेठी शकुंतला गौतम से बातचीत की गई तो वो 'आंख से काजल' निकाल लेने वाली कहावत को चरितार्थ करती दिखाई। ज़िम्मेदार अधिकारी होने के बावजूद उन्होंंने ग़ैर ज़िम्मेदाराना जवाब देते हुए कहा कि दिखाए गए वीडियो में यह घर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बना नहीं दिखाई दे रहा है।

जबकि दीवार पर साफ अक्षरों में सब कुछ दिखाई दे रहा। इससे एक बात तो साफ हो गई कि जब सरकार के अधिकारी एक पक्ष के पक्षधर होकर आफिस में बैठ कर ही जाँच के अंदाज़ में जवाब दे डालें तो समझा जा सकता है कि शासन और प्रशासन किसका साथ, और किसका विकास कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News