Hapur News: दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज

Hapur News: पांच युवकों को दुबई भेजने का लालच देकर 5.47 लाख की रकम ऐंठ ली और उसको कही भी नहीं भेजा...;

By :  Avnish Pal
Update:2025-03-19 16:10 IST

Dubai Job Scam Court Case in Hapur

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में बेरोजगारी चरम सीमा पर है न कारोबार है न किसी प्रकार की नौकरी है इन सब चीजों से आज का युवा बहुत परेशान है जीवन यापन करना एक समस्या बन गई है। इसी कारण लोग दूसरों को धोखा देते है झूठे सपने दिखाकर उनके सीधे पन का नाजायज फायदा उठाते है ऐसा ही पांच युवकों के साथ हुआ उनको दुबई भेजने का लालच देकर 5.47 लाख की रकम ऐंठ ली और उसको कही भी नहीं भेजा। इतना ही नही रूपये वापस मांगने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। जिसको लेकर अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पिता सहित दो बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हैं।

इरशाद ने कराया मुकदमा दर्ज

थाना बाबूगढ़ निवासी गांव भमैडा पीड़ित इरशाद खान ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि, वह अपने साले के लडके मुशाहिद निवासी कस्बा खानपुर जनपद बुलंदशहर को साथ लेकर अपने पुराने दोस्त शाहरुख ने अपने पास दुबई के पांच वीजा होने की बात कही थी। जिसके बाद आरोपी ने एक रिश्तेदार समेत पांच लड़को को दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। इस एवज में आरोपी ने प्रत्येक युवक से एक लाख दस हजार रूपये की मांग की थी। पीड़ित ने आरोपियों की बातों पर विश्वास कर अपने साले के लडके मुशाहिद, जावेद अली, मुजीब सैफी, अनवर, सादाब के पासपोर्ट बनवा लिए। इसके बाद उन्होंने विभिन्न तारीखों में 5.47 लाख रूपये आरोपी शाहरुख़ उसके पिता रियासुद्दीन व भाई अजहर को नकद व उनके खातों में पैसे ट्रांसफर किए थें। काम ना होने पर ज़ब आरोपियों से रूपये वापस मांगने पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दें रहें हैं।

क्या बोले नगर सीओ

इस मामले में नगर सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया की न्यायालय के आदेश पर शाहरुख़, रियासुद्दीन व अजहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई हैं। जों भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News