लखनऊ: राजधानी के चौक इलाके में हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से होली बरात निकाली गई। ऊंट पर बैठकर जब हुरियारे सड़कों पर निकले तो हर तरफ सिर्फ रंग और गुलाल ही उड़ता नजर आया। डीएम राजशेखर ने भी इस होली बरात में शामिल होकर लोगों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
नीचे स्लाइड्स में देखिए, होली बरात की कुछ और फोटोज..
[su_slider source="media: 18230,18233,18234,18231,18236,18237,18242,18241,18240,18239,18238,18245,18244,18243" data-width="620" data-height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]
किसने शुरू की थी ये परंपरा ?
इस होली बरात की परंपरा की शुरूआत एक मुस्लिम राजा ने शुरू की थी। यह अवध की गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक हैं तो वहीं, सैकड़ों साल से चली आ रही इस परंपरा को आज चलाने के लिए कोई आयोजन समिति नहीं हैं। लोग आते हैं और कारवां बनता जाता है। पुराने लखनऊ के चौक का अपना अलग इतिहास रहा है। यहां की ठंडाई, चिकन और रेवडी दूर-दराज तक मशहूर है। यहां के रहने वाले अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि यह मेला ढेर सारी ऐतिहासिक यादें समेटे हुए है। इस मेले को शुरू करने का उद्देश्य सभी धर्मों के लोगों में भाईचारा बढ़ाना था।