दुर्घटना से ली सीख: स्वाहा होने के बाद अब डिजिटाइज्ड होंगी आवास विकास की फाइलें
लखनऊ: आवास विकास में पिछले दिनों लगी आग से सैकड़ों फाइलें जलकर खाक हो गईं। इससे सीख लेते हुए आवास विकास विभाग बोर्ड मीटिंग समेत तमाम महत्वपूर्ण पत्रावलियों को डिजिटाइज्ड कर रहा है ताकि दुर्घटना की स्थिति में दस्तावेज सुरक्षित रखे जा सके।
छुट्टी के दिन लगी थी आग
आवास विकास परिषद मुख्यालय में बीते शनिवार की शाम को आग लगी थी। यह आग भवन के तीसरी मंजिल पर लगी थी। जहां परिषद का एकाउंट सेक्शन का काम होता है। हालांकि इस दिन अवकाश था, जिसकी वजह से भवन में लगे बिजली के उपकरण बंद थे।
साजिश की आशंका
इसके पीछे कर्मचारी नेताओं ने बड़ी साजिश की आशंका जताई है। उनका कहना है कि उस दिन छुटटी थी। जिसकी वजह से एअरकंडीशन और पंखे वगैरह बंद थे। इसके अलावा बिजली की सप्लाई भी बंद की गई थी। ऐसे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना भी नहीं है।