कानपुरः किदवई नगर थानाक्षेत्र में शनिवार रात आपसी विवाद के बाद नवदंपती ने एक-दूसरे की गर्दन पर चाकू से हमला किया फिर घर की पहली मंजिल से कूद गए। घटना से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। पड़ोसियों ने दोनों को एक निजी अस्पताल पहुंचाकर उनके घर वालो को घटना की जानकारी दी।
क्या है पूरा मामला?
-किदवई नगर थाना क्षेत्र के निराला नगर में मंजीत सिंह रहते हैं।
-उनका बेटा अमनप्रीत(33) एक बीमा कंपनी में कर्मचारी है।
-अमनप्रीत की ढाई महीने पहले पंजाब की हरप्रीत(29) कौर से शादी हुई थी।
ये भी पढ़ें...बदमाशों ने पहले रेता गला, फिर भी बच गया शख्स तो फोड़ दी दोनों आंखें
-शनिवार शाम से घर पर सिर्फ अमनप्रीत और हरप्रीत ही थे।
-दोनों के बीच दो दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।
-इसपर घर वालों ने दोनों को समझा बुझाकर शांत भी कराया था।
-शनिवार रात दोनों में फिर विवाद होने लगा।
-दोनों ने पहले चाकू से एक-दूसरे की गर्दन पर वार किए फिर घर की पहली मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिस की।
-आवाज सुन आसपास के लोग घरों से बाहर आए और उन्हें ऐसी हालत में देखा।
-आनन-फानन में पड़ेसी दोनों को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल ले गए।
-वहां दोनों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
-दोनों के परिजन इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें...शौच के लिए जंगल गए पति की मिली लाश, इंतजार करती रही पत्नी-बच्चे
क्या कहती है पुलिस?
-आई पी एल मैच होने के चलते मामले की सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंची।
-इंस्पेक्टर संजय मिश्र का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है।
-किसी ने अब तक थाने में भी कोई सूचना नहीं दी है।