आईएएस-11 में दिखी हार की खुशी, सीएम ने चीफ सेक्रेटरी को कहा THANKS

Update: 2016-03-20 09:06 GMT

लखनऊ: ऐसा भी खेल जिसमें हार के बाद खुशी हो, ऐसा देखने को कम ही मिलता है। इसमें विपक्षी टीम हारने के बाद भी प्रसन्न हो और हार को लेकर अपनी प्रसन्नता भी जाहिर कर रही हो। जी हां ऐसा ही कुछ नजारा रविवार को राजधानी के लामार्टिनियर ग्राउंड में देखने को मिला। जहां सीएम-11 और आईएएस-11 के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। इसमें आईएएस एसोसिएशन की एक रन से हार हुई।

यह भी पढ़ें ...

आईएएस-11 में दिखी हार की खुशी, सीएम ने चीफ सेक्रेटरी को कहा THANKS

आईएएस और नेता के बीच की दूरी को समाजवादियों ने कम किया

सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत सारे प्रदेशों में यह मैच नहीं हो पाता है। इस कार्यक्रम में सारे आईएएस इकट्ठा होते हैं, एक दूसरे से मिलने का मौका मिलता है और कई सुझाव मिलते हैं। सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में माना जाता है कि आईएएस और नेताओं के बीच दूरी होती है। समाजवादियों ने यह दूरी कम करने का काम किया है।

-सीएम ने कहा कि जीत के लिए टीम को धन्यवाद देंगे लेकिन ज्यादा धन्यवाद चीफ सेक्रेटरी को देंगे। इन्होंने मेट्रो और कई प्रोजेक्ट पर अच्छे काम किए हैं।

कानून अपना काम करेगा

सीएम ने कहा कि होली का त्यौहार आने वाला है। बीजेपी नेताओं की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि उनका भाषा और व्यवहार आप जानते हो। उन पर प्रशासन ध्यान देगा। संविधान, कानून और गरिमा के खिलाफ काम करने वालों पर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें ...

पॉलीटिकल पारी के साथ क्रिकेट के मैदान में भी सीएम ने जड़े चौके, छक्के

 

Tags:    

Similar News