Sant Kabir Nagar: यहां मुकदमा लिखने के बजाय करवाया जाता है सुलह समझौता, पीड़ित पर बनाते हैं दबाव

Sant Kabir Nagar: अपने पति के पिटाई को लेकर मुकदमा दर्ज करवाने थाने पर पहुंची महिला घंटों तक जमीन पर बैठकर उन लोगों से गिडगिड़ाती रही लेकिन सुलह समझौता का दबाव बनाते हैं।;

Report :  Amit Pandey
Update:2022-06-25 23:09 IST

संत कबीर नगर: Photo - Social Media

Sant Kabir Nagar: धनघटा थाना क्षेत्र (Dhanghata police station area) के औटना निवासी एक महिला थाने पर अपने पति के पिटाई से संबंधित मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करवाने शनिवार को आई उसी समय बसवारी गांव पुलिस (Baswari Village Police) चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मी उसे उल्टे धमकी देते हुए सुलह समझौता कराने का दबाव बनाने लगे। महिला घंटों तक जमीन पर बैठकर उन लोगों से गिडगिड़ाती रही लेकिन उन्हें कोई दर्द नहीं आया व सुलह समझौता कराने का दबाव बनाते रहे। धनघटा थाना क्षेत्र (Dhanghata police station area) के औटना निवासी जितेंद्र दुबे का बेटा रमन 8 वर्ष उनका भतीजा अंश अपने आम की रखवाली बगीचे में कर रहे थे।

आम तोड़ने का मामला

इसी दौरान गांव का एक व्यक्ति के बाग में जाकर आम तोड़ने लगा दोनों बच्चे जब मना किए थे वह उन बच्चों की पिटाई करने लगा बच्चे शोर मचाए तो जितेंद्र दुबे अपने बाग में शोर सुनकर पहुंच गए। जितेंद्र दुबे जब आम तोड़ने का कारण पूछे तो उनकी आम तोड़ने वाले लोगों ने जमकर पिटाई कर दी जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई।

पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा- पुलिस

जितेंद्र दुबे की पत्नी गीता दुबे का आरोप है कि वह अपनी परेशानी लेकर थाने पर पहुंची उसी दौरान बसवारी गांव पुलिस चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों उनसे मिल गए और उनके ऊपर उल्टे ही मुकदमा दर्ज करवाने का दबाव बनाते हुए सुलह समझौता करने का दबाव बनाने लगे लेकिन महिला फिर भी उनकी कोई नहीं सुना दोनों पुलिसकर्मी उन्हें लगभग 3 घंटे तक घुमाते लेकिन उनका मुकदमा दर्ज नहीं हो सका। इस संबंध में थानाध्यक्ष के डी सिंह ने बताया कि इस घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है पता कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा।

Tags:    

Similar News