Kripalu Maharaj News: मनगढ़ से अमेरिका तक फैला है कृपालु महाराज का करोड़ों का सम्राज्य, बेटी विशाखा की मौत हत्या या हादसा
Kripalu Maharaj News: यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल्ली की तरफ बढ़ रहे थे तो सुबह करीब साढ़े तीन से चार बजे के बीच सभी सत्संगी लघुशंका के लिए सड़क किनारे रुक गए। इसी बीच ट्रक नंबर UP 80 FT 5477 तेज रफ्तार से उनकी तरफ आया और खड़ी गाड़ियों में टक्कर मार दी।
Kripalu Maharaj News: जगद्गुरु कृपालु महाराज की बड़ी बेटी के एक सड़क हादसे में निधन के बाद उनकी विरासत को कौन संभालेगा इसे लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। इसकी वजह है कृपालु महाराज का मनगढ़ से अमेरिका तक फैला करोड़ों का विशाल सम्राज्य, जिसकी वारिस उनकी तीनों बेटियां थीं। बेटी डा. विशाखा की एक भयानक सड़क हादसे में मौत हो गई है। उनकी दो बहनें श्यामा त्रिपाठी, कृष्णा त्रिपाठी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। पुलिस इस दुर्घटना की हत्या या हादसा, दोनों एंगल से जांच कर रही है। इसकी बड़ी वजह ड्राइवर का बयान है जिसमें उसने इस हादसे में साजिश की आशंका जताते हुए कहा है कि उसे शक है इस दुर्घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया है।
कार ड्राइवर प्रवीन मुडभरी ने इस दुर्घटना के सम्बंध में दी गई तहरीर में भी कहा है कि वह लोग वृंदावन से कार से दिल्ली के लिए निकले थे, साथ में तीन गाड़ियां और थीं। जब वह लोग यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल्ली की तरफ बढ़ रहे थे तो सुबह करीब साढ़े तीन से चार बजे के बीच सभी सत्संगी लघुशंका के लिए सड़क किनारे रुक गए। इसी बीच ट्रक नंबर UP 80 FT 5477 तेज रफ्तार से उनकी तरफ आया और खड़ी गाड़ियों में टक्कर मार दी। ट्रक का ड्राइवर अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। सवाल यह है कि क्या यह सिर्फ एक हादसा था या ट्रक ने गाड़ियों का पीछा करके उन्हें निशाना बनाया।
बता दें कि 15 नवंबर 2013 को आध्यात्मिक संत कृपालु महाराज के स्वर्गवास के बाद उनकी बड़ी बेटी विशाखा मिश्रा कृपालु महाराज की विशाल विरासत की उत्तराधिकारी बनी थीं। जगद्गुरु की बड़ी बेटी विशाखा त्रिपाठी ही उनकी जगह मनगढ़ की विरासत संभाल रही थीं। हालांकि मनगढ़ धाम की देखरेख का जिम्मा उन्होंने बड़ी बेटी विशाखा को अपने जिंदा रहते ही सौंप दिया था। इसके साथ ही उन्होंने मंझली बेटी श्यामा देवी को प्रेम मंदिर, वृंदावन और उससे छोटी बेटी कृष्णा को बरसाना मंदिर ट्रस्ट का प्रमुख बनाया था।
जहां तीनों बहनें एक साथ रहकर के हिंदुत्व के धर्म को अलग जगाने के लिए अलग-अलग जगह पर जाकर लोगों को जागरुक भी करती थी। जहां तीनों बहन अविवाहित थी। वही इस घटना के बाद कार चालक प्रवीण मुडभरी की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया कि वृंदावन से जब कार लेकर दिल्ली के लिए निकले थे, उनके साथ तीन अन्य गाड़ियां भी थी। यमुना एक्सप्रेसवे पर सुबह करीब 3:30 से 3:45 के बीच सभी सत्संगी लघु शंका के लिए ग्रेटर नोएडा से 7:30 किलोमीटर पहले सड़क किनारे रुके। इतने में एक ट्रक नंबर यूपी FT 5477 तेज रफ्तार उनकी तरफ आया और खड़ी गाड़ियों में टक्कर मारते हुए चला गया। फिलहाल पुलिस हत्या या दुर्घटना के एंगल से भी जांच करने में जुटी हुई है। जिस तरीके से कार के ड्राइवर के द्वारा बताया गया है उससे तरीके से माना यह जा रहा है कि कहीं यह पूरा मामला कुछ और तो नहीं। दुर्घटना कराई तो नहीं गई। मामला कृपालु महाराज की बेटी से जुड़ा होने के नाते पुलिस एक्टिव मोड में खलासी और हेल्पर से पूछताछ करने में जुटी हुई है। वहीं बताया जाता है कि वृंदावन, मथुरा, प्रतापगढ़ और अमेरिका समेत कृपालु महाराज की कुल संपत्ति 600 करोड़ के करीब बताई जाती है।