Jaunpur News: होमियोपैथी, और आयुर्वेद से इलाज कराने के लिए मिले आर्थिक सहायता, बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने सदन में उठाया मुद्दा

Jaunpur News: विधायक रमेश मिश्रा ने कहा कि आयुर्वेद और योग के जरिए किडनी , डिप्रेशन, कैंसर , बीपी का शुगर का ऐसे तमाम रोगों का इलाज कम समय में कम पैसे में एलोपैथिक सेंटर, आयुर्वेद सेंटर कर रहे हैं।;

Update:2025-03-03 16:07 IST

Jaunpur News (Image From Social Media)

Jaunpur News: बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने सदन में उठाया आयुर्वेदिक होम्योपैथिक, नेचुरोपैथी, से इलाज कराने पर सरकारी आर्थिक सहायता प्रदान करने का मुद्दा अब तक सिर्फ एलोपैथिक इलाज के लिए ही मिलती है सरकारी सहायता सदन में प्रश्नकाल के अंतर्गत बोलते हुए रमेश मिश्रा ने कहा कि योग और प्राकृतिक शिक्षा यह हजारों लाखों वर्ष पुरानी पद्धति है। भारत की प्राचीन परंपरा गत में वर्णित है इसका पद्धति का वर्णन रामायण में, पुराण में, वेद में, उपनिषद में, महाभारत काल से मिलता है। यहाँ तक कि इस पद्धति पर महर्षि पतंजलि, महर्षि चरक और सुश्रुत संहिता समेत तमाम ग्रंथो में इसका वर्णन है । उन्होंने आगे कहा कि मैं समझता हूँ कि चिकित्सा एलोपैथिक चिकित्सा की जो शुरुआत हुई उसका वर्णन शल्य चिकित्सा में पहले से ही है।

नेचुरोपैथी से ठीक हुआ पिताजी का घुटना

रमेश मिश्रा ने कहा कि मैं यह मांग करना चाहता हूं कि और इस समय मुख्यमंत्री जी भी सदन में है मैंने मुख्यमंत्री जी से मिलकर यह बताया भी था कि बहुत सारे गंभीर से गंभीर रोगों इलाज आज आयुर्वेदिक और नेचुरोपैथी से हो रहे हैं और बहुत कम पैसे में हो रहे हैं और मैंने अभी अपने पिताजी का इलाज एक सिंघी विधि से हाल में ही कराया है हमारे पिताजी घुटनों में परेशानी थी और चल नहीं पा रहे थे। आज वह बिल्कुल पूरी तरीके से स्वस्थ है चलने फिरने में कोई दिक्कत नहीं है।

विधायक रमेश मिश्रा ने कहा कि आयुर्वेद और योग के जरिए किडनी , डिप्रेशन, कैंसर , बीपी का शुगर का ऐसे तमाम रोगों का इलाज कम समय में कम पैसे में एलोपैथिक सेंटर, आयुर्वेद सेंटर कर रहे हैं। मेरा एक आग्रह था माननीय मुख्यमंत्री जी से।और जो हमारे ग्रामीण अंचल में आयुर्वेदिक के अस्पताल है, वहाँ हमारी सरकार उन अस्पतालों में और सुविधाएं बढ़ाने ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा आयुर्वेदिक अस्पताल खुलवाने पर विशेष ध्यान दे ।

Tags:    

Similar News