Jaunpur News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण , खामियां मिलने पर जताई नाराजगी

Jaunpur News: डीएम ने दवाओं की उपलब्धता के जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिया कि किसी भी दशा में बाहर की दवाएं ना लिखी जाए। पैथालॉजी लैब के निरीक्षण किया जिसमें कुल 158 जांचे की गई थी।;

Update:2025-03-08 21:33 IST
Jaunpur News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण , खामियां मिलने पर जताई नाराजगी

Jaunpur News

  • whatsapp icon

Jaunpur News: जिला अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र सिंह ने शनिवार को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका, ओपीडी रजिस्टर, और दवाओं के स्टाक रजिस्टर की जानकारी ली एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली । सभी डॉक्टरों के कक्ष में क्रमवार जाकर ओपीडी व्यवस्था की जांच पड़ताल की इस दौरान उन्होंने डॉक्टर गौरव सिंह के कक्ष में प्राइवेट दवाइयां के सैंपल पाए जाने पर उन्हें फटकार लगाई।

डीएम ने दवाओं की उपलब्धता के जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिया कि किसी भी दशा में बाहर की दवाएं ना लिखी जाए। पैथालॉजी लैब के निरीक्षण किया जिसमें कुल 158 जांचे की गई थी। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के द्वारा एक्स-रे करने के लिए कहा गया है उनकी शत प्रतिशत एक्स-रे जांच की जाए। सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया गया कि समय से स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित होकर मरीजों का अच्छे से ईलाज किया जाए। मरीजों के बेडशीट समय से बदल दिये जाये और स्वास्थ्य केन्द्र पर नियमित रूप से सफाई होती रहे।

कोतवाली बदलापुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन डीएम ने सुनी शिकायतें

थाना समाधान दिवस के मौके पर डीएम ने बदलापुर थाने में शिकायतों को सुनते हुए उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की जाय। आगामी होली पर्व और रमजान माह के देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए और सभी से अपील की गई कि आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ आगामी त्योहार मनाएं। 

Tags:    

Similar News