Jaunpur News: टीडी कॉलेज के नए प्राचार्य बने राम आसरे सिंह

Jaunpur News: पूर्वांचल का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले तिलकधारी महाविद्यालय में प्रोफेसर रामा आसरे सिंह को स्थाई प्राचार्य के पद पर नियुक्त किया गया है ।;

Update:2025-03-17 19:27 IST
Jaunpur News

Jaunpur News (Image From Social Media)

  • whatsapp icon

Jaunpur News: पूर्वांचल का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले तिलकधारी महाविद्यालय में प्रोफेसर रामा आसरे सिंह को स्थाई प्राचार्य के पद पर नियुक्त किया गया है । उनकी नियुक्ति पर महाविद्यालय के शिक्षकों ने हर्ष जताते हुए उनका स्वागत किया है।

बता दें कि राम आसरे सिंह मूल रूप से मछली शहर तहसील के विदुना गांव के निवासी हैं, और सबसे बड़ी बात यह है कि वह इसी तिलकधारी महाविद्यालय में पढ़कर आगे बढ़े और आज जनपद के ही नहीं पूरे प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित महाविद्यालय में प्राचार्य के तौर पर तैनाती मिली है। मीडिया से बातचीत करते हुए रामा आसरे सिंह ने बताया कि " यह मेरे लिए गौरव की बात है कि जी महाविद्यालय में मैंने पढ़ाई की आज उसी में प्राचार्य का पद संभाल रहा हूं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की गरिमा प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए काम करूंगा" ।

गोरखपुर में भी संभाल चुके हैं प्राचार्य का पद

बता दें कि राम आसरे सिंह टीडी कॉलेज से बीएससी, एमएससी, पीएचडी ,डीएससी की पढ़ाई करने के बाद 1991 में तिलकधारी महाविद्यालय में ही प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हुए थे उसके बाद गोरखपुर में महात्मा गांधी पीजी कॉलेज में प्राचार्य के पद पर नियुक्त हुए उसके बाद दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान के प्रोफेसर के पद पर भी 6 महीने तक कार्य किया। टीडी कॉलेज में प्राचार्य के पद पर तैनाती मिली है।

शिक्षकों ने किया जोरदार स्वागत

उनकी नियुक्ति पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के अध्यक्ष और टीडी कॉलेज में प्रोफेसर विजय कुमार सिंह समेत महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। डॉ विजय कुमार सिंह ने कहा कि उनकी तैनाती महाविद्यालय के लिए हर्ष की बात है निश्चित रूप से महाविद्यालय की गरिमा और प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।

Tags:    

Similar News