Jhansi News: आगामी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के तैयारियों की हुई समीक्षा, अभिसूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश

Jhansi News: डीआईजी ने झांसी रेंज के जनपद झांसी, जालौन व ललितपुर में लिखित परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी, सुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने जाने हेतु तैयारियों की समीक्षा की

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-07-29 18:14 IST

Jhansi News

Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, पुलिस नोडल अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमरा सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ आगामी उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2024 की लिखित परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी, सुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने जाने हेतु पुलिस लाइन झांसी में बैठक आहूत कर लिखित परीक्षा कराये जाने की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। डीआईजी ने झांसी रेंज के जनपद झांसी, जालौन व ललितपुर में लिखित परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी, सुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने जाने हेतु तैयारियों की समीक्षा कर परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था अक्ष्क्षुण बनाये रखने हेतु रेंज पुलिस को निर्देश दिए है।

यह कार्रवाई की जाए

डीआईजी ने परीक्षा के दिन जोन एवं सेक्टर व्यवस्था के तहत ड्यूटी लगाने के साथ ही परीक्षा केन्द्रो का आकस्मिक भ्रमण कर साल्वर गैंग आदि पर कठोरतम कार्रवाई, परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाने, किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई हेतु क्यूआरटी टीमों को स्टैण्डबाई पर रखने, जनपदीय अभिसूचना तंत्र के माध्यम से जोन व सर्किल में बांटकर लिखित परीक्षा से सम्बन्धित गतिविधियों/सूचनाओं का संकलन कर तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने, जनपद प्रभारियों को परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लिये जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।

यातायात व्यवस्था पर दिया जाए ध्यान

डीआईजी ने परिक्षार्थियों की सुविधा हेतु बस स्टैण्ड, रेलवे स्टैण्ड एवं प्रमुख चौराहों एवं परीक्षा केन्द्रों के मुख्य मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त करने, साथ ही निर्बाध यातायात हेतु ट्रैफिक व्यवस्था की पूर्व से ही समीक्षा करने, साथ ही बोर्ड द्वारा दिए गए अन्य निर्देशों का अनुपालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News